{"_id":"697355304d74388f86087dbb","slug":"municipality-engaged-in-investigation-of-renting-shops-karnpryag-news-c-48-1-kpg1002-120819-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: दुकानें किराये पर देने की जांच में जुटी पालिका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: दुकानें किराये पर देने की जांच में जुटी पालिका
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Fri, 23 Jan 2026 04:32 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कर्णप्रयाग। नगर पालिका की दुकानों को किसी अन्य को महंगे दामों पर बेचने का कारोबार नगर में लंबे समय से चल रहा है। इस तरह के मामलों की अन्य दो और शिकायतें पालिका को मिलीं। शिकायतों का संज्ञान लेकर पालिका अब जांच में जुट गया है। माना जा रहा है कि 20 से अधिक दुकानें इस तरह से देकर किराये का कारोबार किया जा रहा है।
नगर पालिका कर्णप्रयाग के अधिशासी अधिकारी नरेंद्र सिंह रावत का कहना है कि पालिका के पास इस प्रकार की दो अन्य शिकायतें और मिली हैं। शिकायत का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी गई है। यदि इस तरह के मामले पाए जाते हैं तो संबंधित व्यक्ति का अनुबंध समाप्त किया जाएगा। संवाद
Trending Videos
नगर पालिका कर्णप्रयाग के अधिशासी अधिकारी नरेंद्र सिंह रावत का कहना है कि पालिका के पास इस प्रकार की दो अन्य शिकायतें और मिली हैं। शिकायत का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी गई है। यदि इस तरह के मामले पाए जाते हैं तो संबंधित व्यक्ति का अनुबंध समाप्त किया जाएगा। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X