{"_id":"68f8c6d805ddc67896083312","slug":"on-the-9th-a-sit-in-will-be-held-in-karnaprayag-for-the-permanent-capital-of-gairsain-karnpryag-news-c-48-1-kpg1003-118686-2025-10-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: स्थायी राजधानी गैरसैंण के लिए नौ को कर्णप्रयाग में देंगे धरना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: स्थायी राजधानी गैरसैंण के लिए नौ को कर्णप्रयाग में देंगे धरना
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Wed, 22 Oct 2025 05:28 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संघर्ष समिति गांवों में चला रही जागरूकता अभियान
धरने में शामिल होने का किया जा रहा आह्वान
संवाद न्यूज एजेंसी
आदिबदरी। गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने के लिए राज्य स्थापना दिवस नौ नवंबर को कर्णप्रयाग में धरना दिया जाएगा। इसके लिए स्थायी राजधानी निर्माण संघर्ष समिति गांवों में जागरूकता अभियान चला रही है और ग्रामीणों से धरने में प्रतिभाग करने की अपील की जा रही है।
बुधवार को स्थायी राजधानी निर्माण संघर्ष समिति के संयोजक सेनि. आईएएस अधिकारी विनोद रतूड़ी के नेतृत्व में सिरोली, भटोली, उज्ज्वलपुर, ताल, आदिबदरी आदि गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों से गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने के लिए एकजुट होने की बात कही गई। रतूड़ी ने कहा कि जिस तरह से उत्तराखंड राज्य के गठन के लिए आंदोलन किया गया था वैसे ही स्थायी राजधानी गैरसैंण में बनाने के लिए वृहद आंदोलन की आवश्यकता है। समिति के संयोजक विनोद रतूड़ी ने कहा कि संघर्ष समिति की ओर से पूर्व में दिल्ली के जतंर- मंतर और परेड ग्राउंड देहरादून में गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने की मांग को लेकर किए गए धरना-प्रदर्शन में जिस तरह से उनको समर्थन मिला है। उससे लग रहा है कि स्थानीय लोग इस संवेदनशील पहल के प्रति गंभीर हैं। उन्होंने जनता से नौ नवंबर को कर्णप्रयाग में प्रस्तावित धरने में प्रतिभाग करने का आह्वान किया है। इस मौके पर बबलू भंडारी, रमेश थपलियाल, मुकेश भंडारी आदि मौजूद थे।
Trending Videos
धरने में शामिल होने का किया जा रहा आह्वान
संवाद न्यूज एजेंसी
आदिबदरी। गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने के लिए राज्य स्थापना दिवस नौ नवंबर को कर्णप्रयाग में धरना दिया जाएगा। इसके लिए स्थायी राजधानी निर्माण संघर्ष समिति गांवों में जागरूकता अभियान चला रही है और ग्रामीणों से धरने में प्रतिभाग करने की अपील की जा रही है।
बुधवार को स्थायी राजधानी निर्माण संघर्ष समिति के संयोजक सेनि. आईएएस अधिकारी विनोद रतूड़ी के नेतृत्व में सिरोली, भटोली, उज्ज्वलपुर, ताल, आदिबदरी आदि गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों से गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने के लिए एकजुट होने की बात कही गई। रतूड़ी ने कहा कि जिस तरह से उत्तराखंड राज्य के गठन के लिए आंदोलन किया गया था वैसे ही स्थायी राजधानी गैरसैंण में बनाने के लिए वृहद आंदोलन की आवश्यकता है। समिति के संयोजक विनोद रतूड़ी ने कहा कि संघर्ष समिति की ओर से पूर्व में दिल्ली के जतंर- मंतर और परेड ग्राउंड देहरादून में गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने की मांग को लेकर किए गए धरना-प्रदर्शन में जिस तरह से उनको समर्थन मिला है। उससे लग रहा है कि स्थानीय लोग इस संवेदनशील पहल के प्रति गंभीर हैं। उन्होंने जनता से नौ नवंबर को कर्णप्रयाग में प्रस्तावित धरने में प्रतिभाग करने का आह्वान किया है। इस मौके पर बबलू भंडारी, रमेश थपलियाल, मुकेश भंडारी आदि मौजूद थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X