{"_id":"6926e5d07a1f3e738409548d","slug":"sahil-and-anju-first-in-10-km-cycling-competition-karnpryag-news-c-48-1-sdrn1013-119502-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: 10 किमी की साइकिलिंग प्रतियोगिता में साहिल और अंजू प्रथम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: 10 किमी की साइकिलिंग प्रतियोगिता में साहिल और अंजू प्रथम
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Wed, 26 Nov 2025 05:04 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो
देवाल। लोहाजंग में पूर्व विधायक स्व. शेरसिंह दानू की स्मृति में आयोजित पांच दिवसीय सांस्कृतिक एवं औद्योगिक पर्यटन व विकास मेले में प्रकाश कला मंच, ममंद व शिक्षण संस्थाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस दौरान हुई 10 किमी की साइकिलिंग प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में साहिल व महिला वर्ग में अंजू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के चौथे दिन ममंद बांक, बानुड़ी, वाण, राइंका मुंदोली, जूहा सुया, बांक, कन्या जूनियर हाॅईस्कूल मुंदोली व राइडर क्लब मुंदोली ने हाय तेरी रुमाला, गुलाबी मुखड़ी..., धरती हमारा गढ़वाल की..., पंच प्रयाग इखी छन...., किंगर का झाला घुघती..., झन दिया बौज्यू छाना बिलौरी..., नंदा तेरी जात कैलाश लीजुला सजधज... समेत कई लोकगीत व लोकनृत्य प्रस्तुत किए। मेले के चौथे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ कर्णप्रयाग के नगर पंचायत अध्यक्ष गणेश शाह ने किया। उन्होंने कहा कि मेलों के आयोजन से हमारी संस्कृति का प्रचार- प्रसार होता है। समारोह में मेलाध्यक्ष इंद्र सिंह राणा, विशिष्ट अतिथि डॉ. हरपाल नेगी, व्यापार संघ के जिला उपाध्यक्ष केडी मिश्रा, प्रताप राम, बीडीसी मेंबर लक्ष्मी देवी, बीर सिंह बिष्ट, कलम बिष्ट, कै. दुलीराम, कै. मेहरवान सिंह आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
देवाल। लोहाजंग में पूर्व विधायक स्व. शेरसिंह दानू की स्मृति में आयोजित पांच दिवसीय सांस्कृतिक एवं औद्योगिक पर्यटन व विकास मेले में प्रकाश कला मंच, ममंद व शिक्षण संस्थाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस दौरान हुई 10 किमी की साइकिलिंग प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में साहिल व महिला वर्ग में अंजू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के चौथे दिन ममंद बांक, बानुड़ी, वाण, राइंका मुंदोली, जूहा सुया, बांक, कन्या जूनियर हाॅईस्कूल मुंदोली व राइडर क्लब मुंदोली ने हाय तेरी रुमाला, गुलाबी मुखड़ी..., धरती हमारा गढ़वाल की..., पंच प्रयाग इखी छन...., किंगर का झाला घुघती..., झन दिया बौज्यू छाना बिलौरी..., नंदा तेरी जात कैलाश लीजुला सजधज... समेत कई लोकगीत व लोकनृत्य प्रस्तुत किए। मेले के चौथे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ कर्णप्रयाग के नगर पंचायत अध्यक्ष गणेश शाह ने किया। उन्होंने कहा कि मेलों के आयोजन से हमारी संस्कृति का प्रचार- प्रसार होता है। समारोह में मेलाध्यक्ष इंद्र सिंह राणा, विशिष्ट अतिथि डॉ. हरपाल नेगी, व्यापार संघ के जिला उपाध्यक्ष केडी मिश्रा, प्रताप राम, बीडीसी मेंबर लक्ष्मी देवी, बीर सिंह बिष्ट, कलम बिष्ट, कै. दुलीराम, कै. मेहरवान सिंह आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन