{"_id":"697352e6f9876f92f70400e6","slug":"the-shri-nanda-devi-raj-jat-pilgrimage-should-be-conducted-in-accordance-with-traditions-karnpryag-news-c-48-1-kpg1002-120818-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: परंपराओं के अनुरूप ही हो श्रीनंदादेवी राजजात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: परंपराओं के अनुरूप ही हो श्रीनंदादेवी राजजात
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Fri, 23 Jan 2026 04:22 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
देवाल। श्री नंदा देवी राजजात को लेकर वाण के ग्रामीणों ने बैठक की। बैठक में क्षेत्र के वरिष्ठ जन, जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। ग्रामीणों ने कहा कि श्रीनंदा देवी राजजात अपनी मूल परंपराओं, धार्मिक आस्था एवं रीति रिवाजों के अनुसार ही होनी चाहिए। नंदा राजजात जैसे ऐतिहासिक और विशाल आयोजन के लिए शासन-प्रशासन का सहयोग अनिवार्य है। बिना प्रशासनिक सहयोग के लोगों की ओर से इस आयोजन को सफलतापूर्वक कराना संभव नहीं होगा। बैठक में वाण की प्रधान नंदुली देवी, क्षेपंस हेमा देवी, नंदा राजजात पड़ाव के अध्यक्ष हीरा सिंह गढ़वाली, युमंद अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, नंदा राजजात के सचिव हीरा सिंह पहाड़ी, ईडीसी अध्यक्ष त्रिलोक सिंह बिष्ट,ममंद अध्यक्ष नंदी देवी, व्यापार संघ अध्यक्ष हीरा सिंह बुग्याली, अवतार सिंह, गोपाल सिंह और बीना देवी आदि मौजूद रहे। संवाद
डिम्मर में 27 फरवरी से शुरू होगी रामलीला
कर्णप्रयाग। आदिगुरु शंकराचार्य की ओर से स्थापित डिम्मर गांव में वसंत पंचमी पर्व पर रामलीला मंचन की तिथि निर्धारित की गई। गांव के पौराणिक चौंरीचौक में आचार्य गणेश चंद्र खंडूड़ी ने पंचांग पूजा के साथ ईष्ट पूजा के रूप में 108वें रामलीला की तिथि निकाली। रामलीला 27 फरवरी से शुरू होगी। रामलीला मंडली के अध्यक्ष अशोक डिमरी ने बताया कि श्रीरामलीला मंचन को भव्य स्वरूप देने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। रामलीला आठ मार्च तक चलेगी। इस मौके पर आचार्य सत्य प्रसाद खंडूड़ी, महामंत्री नरेश खंडूड़ी, कलाकार समिति के अध्यक्ष पुनीत डिमरी, कोषाध्यक्ष प्रकाश चंद्र डिमरी, मोहन प्रसाद डिमरी, बुद्धि बल्लभ डिमरी, अमित खंडूड़ी, प्रभुकांत डिमरी, टीका प्रसाद डिमरी, संदीप डिमरी, संतोष डिमरी आदि मौजूद रहे। संवाद
Trending Videos
डिम्मर में 27 फरवरी से शुरू होगी रामलीला
कर्णप्रयाग। आदिगुरु शंकराचार्य की ओर से स्थापित डिम्मर गांव में वसंत पंचमी पर्व पर रामलीला मंचन की तिथि निर्धारित की गई। गांव के पौराणिक चौंरीचौक में आचार्य गणेश चंद्र खंडूड़ी ने पंचांग पूजा के साथ ईष्ट पूजा के रूप में 108वें रामलीला की तिथि निकाली। रामलीला 27 फरवरी से शुरू होगी। रामलीला मंडली के अध्यक्ष अशोक डिमरी ने बताया कि श्रीरामलीला मंचन को भव्य स्वरूप देने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। रामलीला आठ मार्च तक चलेगी। इस मौके पर आचार्य सत्य प्रसाद खंडूड़ी, महामंत्री नरेश खंडूड़ी, कलाकार समिति के अध्यक्ष पुनीत डिमरी, कोषाध्यक्ष प्रकाश चंद्र डिमरी, मोहन प्रसाद डिमरी, बुद्धि बल्लभ डिमरी, अमित खंडूड़ी, प्रभुकांत डिमरी, टीका प्रसाद डिमरी, संदीप डिमरी, संतोष डिमरी आदि मौजूद रहे। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X