{"_id":"6947015aa603f4e5c80e826a","slug":"14-cases-resolved-amount-of-more-than-rs-254-lakh-settled-champawat-news-c-229-1-shld1026-133207-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Champawat News: 14 प्रकरणों का निस्तारण, 254 लाख से अधिक की राशि सेटल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Champawat News: 14 प्रकरणों का निस्तारण, 254 लाख से अधिक की राशि सेटल
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्पावत
Updated Sun, 21 Dec 2025 01:34 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चंपावत। नगर के एक निजी बरातघर में राष्ट्रीय जागरूकता अभियान मेरी पूंजी, मेरा अधिकार जिला स्तरीय जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। इस मौके पर 14 खाता धारकों की 254.49 लाख की राशि सेटल की गई।
जिला अग्रणी बैंक की ओर से आयोजित कैंप का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रेमा पांडेय, विशिष्ट अतिथि पालिकाध्यक्ष एडीएम केएन गोस्वामी, सभासद छतार वार्ड प्रेमा चिलकोटी, क्षेत्रीय प्रबंधक पिथौरागढ़ कवि, मुख्य प्रबंधक एलएसबीसी राजेंद्र कुमार, आरसेटी निदेशक प्रांशु मैठानी ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक काे 23 लाख से अधिक का चेक दिया गया। खाता धारक भारती पांडे को दो लाख से अधिक का चेक दिया गया। एसबीआई ने सात, डीसीबी ने पांच, यूजीबी और एनबीएल ने एक-एक लाभार्थियों को दावे के चेक वितरित किए।
लीड बैंक अधिकारी अमर सिंह ग्वाल ने बताया कि चंपावत में नौ करोड़ से अधिक की राशि का सेटलमेंट किया जाना है। अब तक जिले के विभिन्न स्थानों के 37 लाख से अधिक के दावों के चेक दिए जा चुके हैं। वहां डीडीएम नाबार्ड स्वाती कार्की, अधिवक्ता गौरव पांडे, जनार्दन चिलकोटी, एसबीआई के भरत सिंह आदि थे।
Trending Videos
जिला अग्रणी बैंक की ओर से आयोजित कैंप का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रेमा पांडेय, विशिष्ट अतिथि पालिकाध्यक्ष एडीएम केएन गोस्वामी, सभासद छतार वार्ड प्रेमा चिलकोटी, क्षेत्रीय प्रबंधक पिथौरागढ़ कवि, मुख्य प्रबंधक एलएसबीसी राजेंद्र कुमार, आरसेटी निदेशक प्रांशु मैठानी ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक काे 23 लाख से अधिक का चेक दिया गया। खाता धारक भारती पांडे को दो लाख से अधिक का चेक दिया गया। एसबीआई ने सात, डीसीबी ने पांच, यूजीबी और एनबीएल ने एक-एक लाभार्थियों को दावे के चेक वितरित किए।
विज्ञापन
विज्ञापन
लीड बैंक अधिकारी अमर सिंह ग्वाल ने बताया कि चंपावत में नौ करोड़ से अधिक की राशि का सेटलमेंट किया जाना है। अब तक जिले के विभिन्न स्थानों के 37 लाख से अधिक के दावों के चेक दिए जा चुके हैं। वहां डीडीएम नाबार्ड स्वाती कार्की, अधिवक्ता गौरव पांडे, जनार्दन चिलकोटी, एसबीआई के भरत सिंह आदि थे।

कमेंट
कमेंट X