सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Champawat News ›   Three people including two brothers arrested with cable worth Rs 14 lakh

Champawat News: 14 लाख की केबल के साथ दो भाई समेत तीन गिरफ्तार

संवाद न्यूज एजेंसी, चम्पावत Updated Sun, 21 Dec 2025 01:50 AM IST
विज्ञापन
Three people including two brothers arrested with cable worth Rs 14 lakh
विज्ञापन
चंपावत। कोतवाली पंचेश्वर पुलिस और एसओजी टीम ने लाखों की केबल चोरी के मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें आरोपी सगे भाईयों के साथ कोचिंग संस्थान चलाने वाला व्यक्ति भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों से बरामद कार को भी सीज कर दिया है।
Trending Videos

एसपी अजय गणपति ने बताया कि बीते शुक्रवार को टनकपुर क्षेत्र में किरोड़ा पुल के पास से शिवम कुमार (27) और उसके भाई निशांत कुमार (21) तथा प्रदीप कुमार (29) निवासी ग्राम तहसील थाना रजबपुर जिला अमरोहा (यूपी) को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की निशानदेही पर किरोड़ा पुल के नीचे जंगल क्षेत्र में छिपाकर रखे गए चोरी के 1330 किलो चार ड्रम बरामद किए गए। इनकी व्यावसायिक कीमत करीब 14 लाख रुपये है।
विज्ञापन
विज्ञापन

एसपी ने बताया कि बीती 15 दिसंबर को वादी वासुदेव चिलकोटी निवासी ग्राम भकटा (चंपावत) ने कोतवाली पंचेश्वर में तहरीर दी थी कि उनकी फर्म एसजे इंटरप्राइजेज उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में यूपीसीएल के तहत खुले विद्युत तारों को बंच केबल में परिवर्तित करने का कार्य कर रही है। जनपद के पुल्ला फीडर, पंचेश्वर क्षेत्र में कार्य के दौरान खालगड़ा, कोतवाली पंचेश्वर के पास सड़क किनारे केबल के चार ड्रम रखे थे। इन ड्रमों को चार से आठ दिसंबर के बीच अज्ञात लोगों ने चोरी कर लिया है। कोतवाली पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की थी।
एसपी ने बताया कि चोरी के खुलासे के लिए निरीक्षक पंचेश्वर दीवान सिंह बिष्ट, एसआई हेमंत सिंह कठैत, प्रभारी एसओजी कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस और एसओजी की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था। टीमों ने 30 सीसीटीवी कैमरे देखने के साथ ही सर्विलांस के माध्यम से भी आवश्यक तकनीकी जानकारी एकत्र की। पुलिस ने माल बरामद होने के बाद धारा 303(2), 317(2) और 61(2) बीएनएस की वृद्धि की गई है। पूर्व में चोरी की धारा दर्ज थी। आरोपियों से बरामद कार (यूपी 32 एएस 2314) को सीज कर दिया गया है।
--
आमदनी ठप हो रही थी इसलिए अपनाया चोरी का रास्ता
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि शिवम कुमार लोहाघाट में रहकर बिजली की लाइन बिछाने का काम करता है और शराब पीने का आदी है। निशांत कुमार अपने भाई शिवम कुमार के साथ काम करता है। वहीं प्रदीप कुमार कोचिंग सेंटर चलाता है। आरोपियों ने बताया कि उनकी कोई खास आमदनी नहीं होती है। पैसों की तंगी और उधारी चढ़ने से तीनों ने मिलकर केबल चुराने और उसे बेचकर मोटा मुनाफा कमाने का प्लान बनाया। पांच दिसंबर की रात को आरोपियों ने केबल के ड्रम चोरी किए। सात दिसंबर की देर रात वे लोग चोरी किए गए सामान को लेकर लोहाघाट से अमरोहा के लिए चले। जब तीनों टनकपुर पहुंचे तो ककरालीगेट पर चेकिंग के कारण चोरी किए गए माल को किरोड़ा पुल के नीचे जंगल के नीचे छुपा दिया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पकड़ा गया आरोपी प्रदीप कबाड़ियों के संपर्क में था।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed