{"_id":"69470073b32dce627d0fb12f","slug":"shooting-range-swimming-pool-and-lawn-tennis-court-to-be-constructed-in-champawat-champawat-news-c-229-1-shld1026-133203-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Champawat News: चंपावत में शूटिंग रेंज, स्विमिंग पूल और लॉन टेनिस कोर्ट का निर्माण होगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Champawat News: चंपावत में शूटिंग रेंज, स्विमिंग पूल और लॉन टेनिस कोर्ट का निर्माण होगा
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्पावत
Updated Sun, 21 Dec 2025 01:30 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चंपावत। चंपावत के मादली में शूटिंग रेंज, स्विमिंग पूल और लॉन टेनिस कोर्ट का निर्माण किया जाएगा। इनके निर्माण के बाद युवा इन खेलों में अपना भविष्य बनाकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र, राज्य और देश का नाम रोशन करेंगे।
जिले में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जिले में आधुनिक शूटिंग रेंज, स्विमिंग पूल और लॉन टेनिस कोर्ट निर्माण की कवायद शुरू हो गई है। डीएम मनीष कुमार ने राजस्व गेस्ट हाउस मादली के समीप प्रस्तावित भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने भूमि की उपलब्धता, पहुंच मार्ग, भौगोलिक स्थिति एवं निर्माण की संभावनाओं का अवलोकन करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
डीएम ने कार्यदायी संस्था सीएनडीएस (सीएनडीएस) को शूटिंग रेंज, स्विमिंग पूल, लॉन टेनिस कोर्ट के निर्माण के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट और तकनीकी प्रस्ताव शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए। डीएम ने स्पष्ट किया कि प्रस्तावित खेल परिसरों में खिलाड़ियों की सुविधा, सुरक्षा मानकों, आधुनिक तकनीकी आवश्यकताओं एवं भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सभी प्रावधान शामिल किए जाएं। इस दौरान तहसीलदार बृजमोहन आर्य, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल आदि मौजूद रहे।
--
भूमि हस्तांतरण की कार्यवाही को कहा
डीएम ने उपजिलाधिकारी अनुराग आर्य को भूमि हस्तांतरण की समस्त कार्यवाही में तेजी लाते हुए भूमि को शीघ्र खेल विभाग के नाम दर्ज किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही जिला क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट को निर्माण से संबंधित सभी आवश्यक सुविधाओं, उपकरणों, आधारभूत संरचनाओं को तैयार किए जाने वाले प्रस्ताव में समुचित रूप से शामिल कराए जाने के निर्देश दिए।
Trending Videos
जिले में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जिले में आधुनिक शूटिंग रेंज, स्विमिंग पूल और लॉन टेनिस कोर्ट निर्माण की कवायद शुरू हो गई है। डीएम मनीष कुमार ने राजस्व गेस्ट हाउस मादली के समीप प्रस्तावित भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने भूमि की उपलब्धता, पहुंच मार्ग, भौगोलिक स्थिति एवं निर्माण की संभावनाओं का अवलोकन करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीएम ने कार्यदायी संस्था सीएनडीएस (सीएनडीएस) को शूटिंग रेंज, स्विमिंग पूल, लॉन टेनिस कोर्ट के निर्माण के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट और तकनीकी प्रस्ताव शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए। डीएम ने स्पष्ट किया कि प्रस्तावित खेल परिसरों में खिलाड़ियों की सुविधा, सुरक्षा मानकों, आधुनिक तकनीकी आवश्यकताओं एवं भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सभी प्रावधान शामिल किए जाएं। इस दौरान तहसीलदार बृजमोहन आर्य, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल आदि मौजूद रहे।
भूमि हस्तांतरण की कार्यवाही को कहा
डीएम ने उपजिलाधिकारी अनुराग आर्य को भूमि हस्तांतरण की समस्त कार्यवाही में तेजी लाते हुए भूमि को शीघ्र खेल विभाग के नाम दर्ज किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही जिला क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट को निर्माण से संबंधित सभी आवश्यक सुविधाओं, उपकरणों, आधारभूत संरचनाओं को तैयार किए जाने वाले प्रस्ताव में समुचित रूप से शामिल कराए जाने के निर्देश दिए।

कमेंट
कमेंट X