{"_id":"694705f64a551f5558052ce9","slug":"a-leopard-was-spotted-in-the-road-in-dhargada-forcing-anganwadi-workers-to-return-champawat-news-c-229-1-shld1019-133227-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Champawat News: धरगड़ा में रास्ते में बैठा दिखा तेंदुआ, उल्टे पांव लौटीं आंगनबाड़ी वर्कर्स","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Champawat News: धरगड़ा में रास्ते में बैठा दिखा तेंदुआ, उल्टे पांव लौटीं आंगनबाड़ी वर्कर्स
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्पावत
Updated Sun, 21 Dec 2025 01:54 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
लोहाघाट (चंपावत)। बाराकोट और लोहाघाट के ग्रामीण क्षेत्रों में तेंदुए की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है। तेंदुए के डर से लोग शाम होते ही घरों में दुबकने के लिए मजबूर हैं। बाराकोट के धरगड़ा, च्यूरानी, पुनई और मिर्तोली क्षेत्र में भी तेंदुए का खौफ बना हुआ है। भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह बोहरा ने बताया कि शनिवार सुबह धरगड़ा के पास विद्यालय जा रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को रास्ते में तेंदुआ बैठा हुआ दिखाई दिया। इससे घबराकर वे बिना काम किए लौट आईं।
इधर लोहाघाट ब्लाॅक के ग्राम सभा खैसकांडे निवासी दिनेश चंद्र चौबे ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 1:30 बजे शिव मंदिर के पास तेंदुआ गीदड़ों के झुंड का पीछा करते हुए नजर आया जिससे इलाके में भय व्याप्त हो गया। उन्होंने कहा कि भगवती नौले के पास शाम चार बजे के आसपास भी तेंदुआ दिखाई दे रहा है।
ग्राम पंचायत सुंई पऊ के शिमला तोक निवासी प्रकाश चंद्र ने बताया कि शुक्रवार शाम घर के आंगन में बैठे कुत्ते पर तेंदुए ने झपट्टा मार दिया। ग्रामीणों के शोर मचाने पर तेंदुआ भाग निकला। रेंजर आरके जोशी ने बताया कि क्षेत्र में वन विभाग की टीम लगातार गश्त कर रही है और लोगों को जागरूक किया जा रहा है। बता दें कि कुछ समय पूर्व ही तेंदुए ने धरगड़ा में एक व्यक्ति की मौत के घाट उतारा था जिसके बाद से ग्रामीण काफी डरे हुए हैं।
Trending Videos
इधर लोहाघाट ब्लाॅक के ग्राम सभा खैसकांडे निवासी दिनेश चंद्र चौबे ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 1:30 बजे शिव मंदिर के पास तेंदुआ गीदड़ों के झुंड का पीछा करते हुए नजर आया जिससे इलाके में भय व्याप्त हो गया। उन्होंने कहा कि भगवती नौले के पास शाम चार बजे के आसपास भी तेंदुआ दिखाई दे रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्राम पंचायत सुंई पऊ के शिमला तोक निवासी प्रकाश चंद्र ने बताया कि शुक्रवार शाम घर के आंगन में बैठे कुत्ते पर तेंदुए ने झपट्टा मार दिया। ग्रामीणों के शोर मचाने पर तेंदुआ भाग निकला। रेंजर आरके जोशी ने बताया कि क्षेत्र में वन विभाग की टीम लगातार गश्त कर रही है और लोगों को जागरूक किया जा रहा है। बता दें कि कुछ समय पूर्व ही तेंदुए ने धरगड़ा में एक व्यक्ति की मौत के घाट उतारा था जिसके बाद से ग्रामीण काफी डरे हुए हैं।

कमेंट
कमेंट X