{"_id":"6969233feebe514e3e0ce574","slug":"crops-are-being-destroyed-due-to-frost-in-gauli-champawat-news-c-229-1-cpt1004-134259-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Champawat News: गौली में पाला पड़ने से फसल हो रही है बर्बाद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Champawat News: गौली में पाला पड़ने से फसल हो रही है बर्बाद
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्पावत
Updated Thu, 15 Jan 2026 10:56 PM IST
विज्ञापन
चंपावत के ग्राम सभा गौली क्षेत्र के खेतों में भारी मात्रा में पड़ा पाला। संवाद
विज्ञापन
रीठा साहिब (चंपावत)। चंपावत ब्लॉक के ग्राम सभा गौली क्षेत्र में पाला पड़ने से काश्तकार परेशान हैं। काश्तकारों का कहना है कि फसल खराब होने के साथ ही पैदावार भी बहुत कम हो रही है। वहीं दूसरी ओर क्षेत्र में जंगली जानवरों और बंदरों का उत्पात भी उनके लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।
काश्तकार हेमलता और कृष्ण राम ने बताया कि इन दिनों पाला अधिक पड़ रहा है जिससे खेत में लगाई गई प्याज, लहसुन, राई, पालक आदि सब्जियां बर्बाद हो रही हैं। सब्जी बेच वह परिवार का जीवनयापन करते हैं। बारिश नहीं होने से नुकसान बढ़ता जा रहा है। अगर जल्द ही बारिश नहीं हुई तो उनकी मुश्किलें बढ़ जाएंगी। उन्होंने विभाग से फसलों के नुकसान का आकलन कर मुआवजा देने की मांग की है। संवाद
कोट
जिले में बारिश नहीं होने के कारण फसलों का नुकसान हो रहा है। विभाग इसकी मॉनिटरिंग कर रहा है। वर्तमान में 15 फीसदी नुकसान का अनुमान है। -डी. कुमार, जिला कृषि अधिकारी, चंपावत
Trending Videos
काश्तकार हेमलता और कृष्ण राम ने बताया कि इन दिनों पाला अधिक पड़ रहा है जिससे खेत में लगाई गई प्याज, लहसुन, राई, पालक आदि सब्जियां बर्बाद हो रही हैं। सब्जी बेच वह परिवार का जीवनयापन करते हैं। बारिश नहीं होने से नुकसान बढ़ता जा रहा है। अगर जल्द ही बारिश नहीं हुई तो उनकी मुश्किलें बढ़ जाएंगी। उन्होंने विभाग से फसलों के नुकसान का आकलन कर मुआवजा देने की मांग की है। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
कोट
जिले में बारिश नहीं होने के कारण फसलों का नुकसान हो रहा है। विभाग इसकी मॉनिटरिंग कर रहा है। वर्तमान में 15 फीसदी नुकसान का अनुमान है। -डी. कुमार, जिला कृषि अधिकारी, चंपावत

कमेंट
कमेंट X