{"_id":"69692384210c74be6d057703","slug":"isbt-in-tanakpur-to-be-completed-by-december-2026-tanakpur-news-c-229-1-shld1007-134253-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Champawat News: टनकपुर में आईएसबीटी दिसंबर 2026 तक पूर्ण करने की तैयारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Champawat News: टनकपुर में आईएसबीटी दिसंबर 2026 तक पूर्ण करने की तैयारी
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्पावत
Updated Thu, 15 Jan 2026 10:57 PM IST
विज्ञापन
टनकपुर के आईएसबीटी के मुख्य भवन का डेमो चित्र: स्रोत : संस्था
विज्ञापन
टनकपुर (चंपावत)। टनकपुर में सीएम के ड्रीम प्रोजक्ट आईएसबीटी का निर्माण दिसंबर 2026 में पूर्ण करने का लक्ष्य है। अपग्रेड बजट होने के बाद कार्यदायी संस्था ने 45 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया है। रोडवेज को हालांकि अभी कार्यशाला, स्टोर आदि हस्तांतरित नहीं हुए है लेकिन उनमें रोडवेज ने फिलहाल कार्य शुरू कर दिया है।
आईएसबीटी का निर्माण कार्य वर्ष 2023 में शुरू हुआ था। पहले 56 करोड़ से निर्माण किया था लेकिन बाद में सीएम ने हाईटेक आईएसबीटी के लिए 237.74 करोड़ रुपये की हरी झंडी दी। निर्माण एजेंसी वीकेजी के अनुसार नए अपग्रेड बजट में 187 बस क्षमता और एक बार में 14 बसों के संचालन का प्लेटफार्म तैयार किया जा रहा है। मुख्य भवन के बेसमेंट में 156 कार क्षमता की पार्किंग, ग्राउंड फ्लोर में एसी वेटिंग हाल, टिकट काउंटर, एटीएम, रेस्टोरेंट, क्लाक रूम, खोया पाया सेंटर, स्टाफ लॉज आदि, प्रथम मंजिल में रोडवेज के अधिकारियों का आफिस, सभागार, स्टोर आदि होंगे।
दूसरी मंजिल में मॉल, 14 दुकानें, तीन किड्स जोन और तीन हाॅल बनेंगे। तीसरी मंजिल पर 220 सीट क्षमता के दो मल्टीप्लेक्स हॉल, दुकानें, कैफे और चौथी मंजिल में होटल 14 कमरे, रेस्टोरेंट आदि बन रहा है। जबकि परिसर में सड़क से सटे क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप भी बनेगा।
कोट
दिसंबर 2026 तक आईएसबीटी का निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश मिला है। इसके अनुरूप कार्य किया जा रहा है। 237.74 करोड़ रुपये से बनने वाले आईएसबीटी के लिए अभी 91.50 करोड़ रुपये रिलीज हो चुके हैं। - जीसी पंत, प्रोजेक्ट मैनेजर, उत्तराखंड पेयजल निगम निर्माण इकाई, लोहाघाट
अपर सचिव परिवहन ने भी कार्य तेज करने के दिए निर्देश
परिवहन निगम अपर सचिव रीना जोशी ने निर्माणाधीन आईएसबीटी के निर्माण कार्य का जायजा लिया और कार्यदायी संस्था को दिसंबर तक निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए। कार्यदायी संस्था उत्तराखंड पेयजल निगम निर्माण इकाई के प्रोजेक्ट मैनेजर जीसी पंत ने उनको निर्माण की स्थिति से अवगत कराया। आरएम आलोक बनवाल ने बताया कि बुधवार को निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था को अपर सचिव की ओर से निर्देश दिए गए। इस दौरान जीएम संचालन क्रांति सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहे।
Trending Videos
आईएसबीटी का निर्माण कार्य वर्ष 2023 में शुरू हुआ था। पहले 56 करोड़ से निर्माण किया था लेकिन बाद में सीएम ने हाईटेक आईएसबीटी के लिए 237.74 करोड़ रुपये की हरी झंडी दी। निर्माण एजेंसी वीकेजी के अनुसार नए अपग्रेड बजट में 187 बस क्षमता और एक बार में 14 बसों के संचालन का प्लेटफार्म तैयार किया जा रहा है। मुख्य भवन के बेसमेंट में 156 कार क्षमता की पार्किंग, ग्राउंड फ्लोर में एसी वेटिंग हाल, टिकट काउंटर, एटीएम, रेस्टोरेंट, क्लाक रूम, खोया पाया सेंटर, स्टाफ लॉज आदि, प्रथम मंजिल में रोडवेज के अधिकारियों का आफिस, सभागार, स्टोर आदि होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरी मंजिल में मॉल, 14 दुकानें, तीन किड्स जोन और तीन हाॅल बनेंगे। तीसरी मंजिल पर 220 सीट क्षमता के दो मल्टीप्लेक्स हॉल, दुकानें, कैफे और चौथी मंजिल में होटल 14 कमरे, रेस्टोरेंट आदि बन रहा है। जबकि परिसर में सड़क से सटे क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप भी बनेगा।
कोट
दिसंबर 2026 तक आईएसबीटी का निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश मिला है। इसके अनुरूप कार्य किया जा रहा है। 237.74 करोड़ रुपये से बनने वाले आईएसबीटी के लिए अभी 91.50 करोड़ रुपये रिलीज हो चुके हैं। - जीसी पंत, प्रोजेक्ट मैनेजर, उत्तराखंड पेयजल निगम निर्माण इकाई, लोहाघाट
अपर सचिव परिवहन ने भी कार्य तेज करने के दिए निर्देश
परिवहन निगम अपर सचिव रीना जोशी ने निर्माणाधीन आईएसबीटी के निर्माण कार्य का जायजा लिया और कार्यदायी संस्था को दिसंबर तक निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए। कार्यदायी संस्था उत्तराखंड पेयजल निगम निर्माण इकाई के प्रोजेक्ट मैनेजर जीसी पंत ने उनको निर्माण की स्थिति से अवगत कराया। आरएम आलोक बनवाल ने बताया कि बुधवार को निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था को अपर सचिव की ओर से निर्देश दिए गए। इस दौरान जीएम संचालन क्रांति सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहे।

कमेंट
कमेंट X