{"_id":"696923de09fbea0d53098961","slug":"people-expressed-anger-over-the-poor-condition-of-the-martyr-prakash-singh-motorway-champawat-news-c-229-1-shld1026-134275-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Champawat News: बलिदानी प्रकाश सिंह मोटर मार्ग की बदहाली पर लोगों का फूटा गुस्सा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Champawat News: बलिदानी प्रकाश सिंह मोटर मार्ग की बदहाली पर लोगों का फूटा गुस्सा
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्पावत
Updated Thu, 15 Jan 2026 10:59 PM IST
विज्ञापन
बलिदानी प्रकाश सिंह मोटर मार्ग की बदहाली पर प्रदर्शन करते ग्रामीण। स्रोत : ग्रामीण
विज्ञापन
लोहाघाट (चंपावत)। छमनियां से पाटनगांव होते हुए झूमाधूरी मेला स्थल को जोड़ने वाले बलिदानी प्रकाश सिंह मोटर मार्ग की बदहाली पर लोगों ने नाराजगी जताई है। आक्रोशित ग्रामीणों ने मार्ग की हालत सुधारने के लिए लोनिवि के खिलाफ प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों ने बताया कि करीब पांच वर्ष पूर्व लोनिवि ने बलिदानी लांसनायक प्रकाश सिंह के नाम पर तीन किमी लंबे मोटर मार्ग का निर्माण किया गया था लेकिन तब से इसकी कोई मरम्मत या सुधार नहीं हुआ। कई जगह दीवारें टूट चुकी हैं। पहाड़ी से गिरा मलबा सड़क पर एकत्र हो गया है। नालियां बंद होने से पानी सड़क पर बहता है जिससे वाहन चालकों को आवाजाही में परेशानी हो रही है।
उन्होने बताया कि यह मार्ग पिथौरागढ़ एनएच जाने के लिए शॉर्टकट है। साथ ही मां झूमाधूरी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं और ठुलखोली गैस गोदाम से जुड़े वाहनों के लिए भी महत्वपूर्ण है। ग्रामीणों का आरोप है कि लोनिवि ने सिर्फ शहीद के नाम का बोर्ड लगाकर खानापूरी की है जो बलिदानी का अपमान है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि 22 जनवरी को पाटन-पाटनी के बरात घर में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में इस समस्या को डीएम मनीष कुमार के समक्ष रखा जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में राम सिंह पाटनी, भुवन सिंह बोहरा, पूर्व ग्राम प्रधान सुभाष विश्वकर्मा, चंचल सिंह बोहरा, हरीश सिंह पाटनी, रवि टम्टा, राहुल पाटनी, सूरज विश्वकर्मा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
कोट
बलिदानी प्रकाश सिंह मोटर मार्ग सुधारीकरण का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया था, लेकिन अभी स्वीकृति नहीं मिल पाई है। मोटर मार्ग में पेंच वर्क और नाली निर्माण का कार्य शुरू कर मार्ग को ठीक कर लिया जाएगा। - हितेश कांडपाल, ईई लोनिवि लोहाघाट
Trending Videos
ग्रामीणों ने बताया कि करीब पांच वर्ष पूर्व लोनिवि ने बलिदानी लांसनायक प्रकाश सिंह के नाम पर तीन किमी लंबे मोटर मार्ग का निर्माण किया गया था लेकिन तब से इसकी कोई मरम्मत या सुधार नहीं हुआ। कई जगह दीवारें टूट चुकी हैं। पहाड़ी से गिरा मलबा सड़क पर एकत्र हो गया है। नालियां बंद होने से पानी सड़क पर बहता है जिससे वाहन चालकों को आवाजाही में परेशानी हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होने बताया कि यह मार्ग पिथौरागढ़ एनएच जाने के लिए शॉर्टकट है। साथ ही मां झूमाधूरी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं और ठुलखोली गैस गोदाम से जुड़े वाहनों के लिए भी महत्वपूर्ण है। ग्रामीणों का आरोप है कि लोनिवि ने सिर्फ शहीद के नाम का बोर्ड लगाकर खानापूरी की है जो बलिदानी का अपमान है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि 22 जनवरी को पाटन-पाटनी के बरात घर में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में इस समस्या को डीएम मनीष कुमार के समक्ष रखा जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में राम सिंह पाटनी, भुवन सिंह बोहरा, पूर्व ग्राम प्रधान सुभाष विश्वकर्मा, चंचल सिंह बोहरा, हरीश सिंह पाटनी, रवि टम्टा, राहुल पाटनी, सूरज विश्वकर्मा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
कोट
बलिदानी प्रकाश सिंह मोटर मार्ग सुधारीकरण का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया था, लेकिन अभी स्वीकृति नहीं मिल पाई है। मोटर मार्ग में पेंच वर्क और नाली निर्माण का कार्य शुरू कर मार्ग को ठीक कर लिया जाएगा। - हितेश कांडपाल, ईई लोनिवि लोहाघाट

कमेंट
कमेंट X