{"_id":"696923c66965a5cccd057e89","slug":"mother-nanda-devi-cricket-tournament-begins-birgul-wins-inaugural-match-champawat-news-c-229-1-shld1026-134281-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Champawat News: मां नंदा देवी क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू, बिरगुल ने जीता उद्घाटन मैच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Champawat News: मां नंदा देवी क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू, बिरगुल ने जीता उद्घाटन मैच
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्पावत
Updated Thu, 15 Jan 2026 10:58 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चंपावत। रीठ साहिब में लधियाघाटी स्पोर्ट्स क्लब की ओर से मां नंदा देवी क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हो गई है। उद्घाटन मुकाबला राज इलेवन बिरगुल ने अधौड़ा की टीम को 30 रन से हराकर जीता।
बृहस्पतिवार को गाज खेल मैदान में प्रतियोगिता के 12वें सीजन का उद्घाटन मुकाबला अधौड़ा और राज इलेवन बिरगुल के बीच खेला गया। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख पाटी शंकर सिंह अधिकारी ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर मैच शुरू करवाया। बिरगुल ने पहले खेलते हुए 15 ओवर में 110 रन बनाए। जवाब में अधौड़ा की टीम 80 रन पर ऑलआउट हो गई। बिरगुल ने 30 रन से मैच जीता।
निर्णयक गोलू, नानू और स्कोरर प्रमोद बडेला रहे। आंखों देखा दीपक बडेला ने सुनाया। आयोजक मुकेश बोहरा, सूरज बोहरा, अनिल चंद ने सभी का आभार जताया। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि कुंदन बोहरा, बीडीसी सदस्य बृजेश बिष्ट, कनिष्ठ प्रमुख मोहन बगोटी, थानाध्यक्ष रीठसाहिब विपुल जोशी, डॉ. हिमांशु शरण आदि थे। संवाद
Trending Videos
बृहस्पतिवार को गाज खेल मैदान में प्रतियोगिता के 12वें सीजन का उद्घाटन मुकाबला अधौड़ा और राज इलेवन बिरगुल के बीच खेला गया। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख पाटी शंकर सिंह अधिकारी ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर मैच शुरू करवाया। बिरगुल ने पहले खेलते हुए 15 ओवर में 110 रन बनाए। जवाब में अधौड़ा की टीम 80 रन पर ऑलआउट हो गई। बिरगुल ने 30 रन से मैच जीता।
विज्ञापन
विज्ञापन
निर्णयक गोलू, नानू और स्कोरर प्रमोद बडेला रहे। आंखों देखा दीपक बडेला ने सुनाया। आयोजक मुकेश बोहरा, सूरज बोहरा, अनिल चंद ने सभी का आभार जताया। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि कुंदन बोहरा, बीडीसी सदस्य बृजेश बिष्ट, कनिष्ठ प्रमुख मोहन बगोटी, थानाध्यक्ष रीठसाहिब विपुल जोशी, डॉ. हिमांशु शरण आदि थे। संवाद

कमेंट
कमेंट X