{"_id":"690b8aba0375e6f54e005ae4","slug":"electricity-was-out-for-four-and-a-half-hours-in-champawat-city-champawat-news-c-229-1-cpt1004-131509-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Champawat News: चंपावत नगर में साढ़े चार घंटे तक गुल रही बिजली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Champawat News: चंपावत नगर में साढ़े चार घंटे तक गुल रही बिजली
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्पावत
Updated Wed, 05 Nov 2025 11:04 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चंपावत। नगर क्षेत्र में बुधवार को करीब साढ़े चार घंटे बिजली गुल रही। इससे करीब 10 हजार से अधिक की आबादी को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
नगर के मुख्य क्षेत्रों में बिजली गुल होने से कारोबार भी प्रभावित रहा। मोबाइल, सीएचसी सेंटर, आटा, मसाला चक्की कारोबारी सबसे अधिक प्रभावित रहे। बिजली गुल होने के कारण मोबाइल मरम्मत के काम पूरी तरह ठप रहे। सुतेड़ी इलेक्ट्रानिक्स के नवीन सुतेड़ी ने बताया कि बिजली गुल होने से ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोग के मोबाइल ठीक नहीं किए जा सके। घरों में लोग अपने बिजली संबंधी कार्य नहीं कर पाए।
ऊर्जा निगम के एसडीओ संजय भंडारी ने बताया कि क्षेत्र में बिजली के पुराने जर्जर और गिरने की कगार पर आ चुके पोलों को बदलने का कार्य चल रहा है। इसके चलते बुधवार को नगर के गैस गोदाम स्थित बदहाल पोल को बदलने के लिए दोपहर में करीब 12:15 से शटडाउन ले लिया गया। इससे मुख्य बाजार सहित अस्पताल, कलेक्ट्रेट ब्लॉक, जीआईसी रोड, भैरवा आदि बड़े हिस्से में विद्युत आपूर्ति ठप रही। उन्होंने कहा कि पोल लगाने का काम पूरा होने के बाद बिजली की समस्या जाने की समस्या नहीं रहेगी। बिजली करीब शाम 4:30 बजे सुचारु हुई। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
Trending Videos
नगर के मुख्य क्षेत्रों में बिजली गुल होने से कारोबार भी प्रभावित रहा। मोबाइल, सीएचसी सेंटर, आटा, मसाला चक्की कारोबारी सबसे अधिक प्रभावित रहे। बिजली गुल होने के कारण मोबाइल मरम्मत के काम पूरी तरह ठप रहे। सुतेड़ी इलेक्ट्रानिक्स के नवीन सुतेड़ी ने बताया कि बिजली गुल होने से ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोग के मोबाइल ठीक नहीं किए जा सके। घरों में लोग अपने बिजली संबंधी कार्य नहीं कर पाए।
ऊर्जा निगम के एसडीओ संजय भंडारी ने बताया कि क्षेत्र में बिजली के पुराने जर्जर और गिरने की कगार पर आ चुके पोलों को बदलने का कार्य चल रहा है। इसके चलते बुधवार को नगर के गैस गोदाम स्थित बदहाल पोल को बदलने के लिए दोपहर में करीब 12:15 से शटडाउन ले लिया गया। इससे मुख्य बाजार सहित अस्पताल, कलेक्ट्रेट ब्लॉक, जीआईसी रोड, भैरवा आदि बड़े हिस्से में विद्युत आपूर्ति ठप रही। उन्होंने कहा कि पोल लगाने का काम पूरा होने के बाद बिजली की समस्या जाने की समस्या नहीं रहेगी। बिजली करीब शाम 4:30 बजे सुचारु हुई। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
विज्ञापन
विज्ञापन