सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Champawat News ›   Pilibhit devotee washed away while bathing in Sharda river

Champawat News: शारदा नदी में स्नान करते समय पीलीभीत का श्रद्धालु बहा

संवाद न्यूज एजेंसी, चम्पावत Updated Wed, 05 Nov 2025 11:03 PM IST
विज्ञापन
Pilibhit devotee washed away while bathing in Sharda river
टनकपुर में शारदा नदी में बहे श्रद्धालु की वोट से तलाश करती एसडीआरएफ की टीम। संवाद
विज्ञापन
टनकपुर (चंपावत)। कर्तिक पूर्णिमा पर्व पर पीलीभीत से साथियों के साथ आया एक श्रद्धालु बूम घाट में स्नान के दौरान नदी के तेज बहाव में बह गया। उसे बहता देख उसके साथियों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर उसकी तलाश की। देर शाम तक उसका कोई सुराग नहीं लग सका था।
Trending Videos

बूम पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई सुरेंद्र सिंह खड़ायत ने बताया कि बुधवार दोपहर बूम घाट के पास यूपी के जिला पीलीभीत के थाना बरखेड़ा, भूड़ा विक्रमपुर निवासी राहुल गौतम (23) पुत्र हरि शंकर अपने पांच अन्य साथियों के साथ स्नान के लिए आया था। बूम घाट से आगे श्मशान घाट के पास स्नान करने के दौरान राहुल गौतम तेज बहाव की चपेट आकर बहता चला गया। सूचना पर पहुंची पुलिस, एसडीआरएफ टीम ने रॉफ्ट से उसे खोजने की कोशिश की लेकिन देर शाम तक उसका पता नहीं चल सका।
विज्ञापन
विज्ञापन

युवक के साथ आए बुआ के पुत्र जितेंद्र ने बताया कि छह लोगों में तीन साथी जितेंद्र, गोपाल और राहुल गौतम नहाने के लिए गए थे जबकि प्रदीप, प्रवीन और नरेंद्र कुछ दूरी पर खाना बना रहे थे। करीब 12:50 बजे स्नान करते समय राहुल शौच करने की बात कहते हुए आगे गया। फिर वहीं से नदी में उतर गया और तेज बहाव में बह गया।
इस बीच दूर तक स्नान कर रहे लोगों ने उसे बहता देखा। बताया कि वह अपनी बुआ के घर से स्नान के लिए आया था। एसएसआई पूरन सिंह तोमर ने बताया कि युवक की तलाश जारी है। इधर, सूचना मिलते ही पीलीभीत से परिजन भी पहुंच गए। एसडीआरएफ के एसआई दीपक जोशी ने बताया कि बूम से लेकर शारदा बैराज तक तलाशी की गई। तलाशी अभियान में कांस्टेबल चंदन रौतेला, नवीन पोखरिया, सुरेंद्र सिंह और अनिल जुटे रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed