{"_id":"690b8a61608c78c84705e16b","slug":"pilibhit-devotee-washed-away-while-bathing-in-sharda-river-tanakpur-news-c-229-1-shld1007-131521-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Champawat News: शारदा नदी में स्नान करते समय पीलीभीत का श्रद्धालु बहा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Champawat News: शारदा नदी में स्नान करते समय पीलीभीत का श्रद्धालु बहा
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्पावत
Updated Wed, 05 Nov 2025 11:03 PM IST
विज्ञापन
टनकपुर में शारदा नदी में बहे श्रद्धालु की वोट से तलाश करती एसडीआरएफ की टीम। संवाद
विज्ञापन
टनकपुर (चंपावत)। कर्तिक पूर्णिमा पर्व पर पीलीभीत से साथियों के साथ आया एक श्रद्धालु बूम घाट में स्नान के दौरान नदी के तेज बहाव में बह गया। उसे बहता देख उसके साथियों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर उसकी तलाश की। देर शाम तक उसका कोई सुराग नहीं लग सका था।
बूम पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई सुरेंद्र सिंह खड़ायत ने बताया कि बुधवार दोपहर बूम घाट के पास यूपी के जिला पीलीभीत के थाना बरखेड़ा, भूड़ा विक्रमपुर निवासी राहुल गौतम (23) पुत्र हरि शंकर अपने पांच अन्य साथियों के साथ स्नान के लिए आया था। बूम घाट से आगे श्मशान घाट के पास स्नान करने के दौरान राहुल गौतम तेज बहाव की चपेट आकर बहता चला गया। सूचना पर पहुंची पुलिस, एसडीआरएफ टीम ने रॉफ्ट से उसे खोजने की कोशिश की लेकिन देर शाम तक उसका पता नहीं चल सका।
युवक के साथ आए बुआ के पुत्र जितेंद्र ने बताया कि छह लोगों में तीन साथी जितेंद्र, गोपाल और राहुल गौतम नहाने के लिए गए थे जबकि प्रदीप, प्रवीन और नरेंद्र कुछ दूरी पर खाना बना रहे थे। करीब 12:50 बजे स्नान करते समय राहुल शौच करने की बात कहते हुए आगे गया। फिर वहीं से नदी में उतर गया और तेज बहाव में बह गया।
इस बीच दूर तक स्नान कर रहे लोगों ने उसे बहता देखा। बताया कि वह अपनी बुआ के घर से स्नान के लिए आया था। एसएसआई पूरन सिंह तोमर ने बताया कि युवक की तलाश जारी है। इधर, सूचना मिलते ही पीलीभीत से परिजन भी पहुंच गए। एसडीआरएफ के एसआई दीपक जोशी ने बताया कि बूम से लेकर शारदा बैराज तक तलाशी की गई। तलाशी अभियान में कांस्टेबल चंदन रौतेला, नवीन पोखरिया, सुरेंद्र सिंह और अनिल जुटे रहे।
Trending Videos
बूम पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई सुरेंद्र सिंह खड़ायत ने बताया कि बुधवार दोपहर बूम घाट के पास यूपी के जिला पीलीभीत के थाना बरखेड़ा, भूड़ा विक्रमपुर निवासी राहुल गौतम (23) पुत्र हरि शंकर अपने पांच अन्य साथियों के साथ स्नान के लिए आया था। बूम घाट से आगे श्मशान घाट के पास स्नान करने के दौरान राहुल गौतम तेज बहाव की चपेट आकर बहता चला गया। सूचना पर पहुंची पुलिस, एसडीआरएफ टीम ने रॉफ्ट से उसे खोजने की कोशिश की लेकिन देर शाम तक उसका पता नहीं चल सका।
विज्ञापन
विज्ञापन
युवक के साथ आए बुआ के पुत्र जितेंद्र ने बताया कि छह लोगों में तीन साथी जितेंद्र, गोपाल और राहुल गौतम नहाने के लिए गए थे जबकि प्रदीप, प्रवीन और नरेंद्र कुछ दूरी पर खाना बना रहे थे। करीब 12:50 बजे स्नान करते समय राहुल शौच करने की बात कहते हुए आगे गया। फिर वहीं से नदी में उतर गया और तेज बहाव में बह गया।
इस बीच दूर तक स्नान कर रहे लोगों ने उसे बहता देखा। बताया कि वह अपनी बुआ के घर से स्नान के लिए आया था। एसएसआई पूरन सिंह तोमर ने बताया कि युवक की तलाश जारी है। इधर, सूचना मिलते ही पीलीभीत से परिजन भी पहुंच गए। एसडीआरएफ के एसआई दीपक जोशी ने बताया कि बूम से लेकर शारदा बैराज तक तलाशी की गई। तलाशी अभियान में कांस्टेबल चंदन रौतेला, नवीन पोखरिया, सुरेंद्र सिंह और अनिल जुटे रहे।