{"_id":"6951601ec43a9a29300c8fd0","slug":"energy-corporation-has-to-recover-dues-of-more-than-four-crore-rupees-champawat-news-c-229-1-cpt1004-133535-2025-12-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Champawat News: ऊर्जा निगम को वसूलना है चार करोड़ से अधिक बकाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Champawat News: ऊर्जा निगम को वसूलना है चार करोड़ से अधिक बकाया
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्पावत
Updated Sun, 28 Dec 2025 10:21 PM IST
विज्ञापन
चंपावत में बिजली कनेक्शन काटता विद्युत कर्मी। स्रोत: विभाग
विज्ञापन
मृदुल पांडेय
चंपावत। जिले में ऊर्जा निगम को मार्च महीने तक 4.97 करोड़ रुपये की बकाया वसूली करनी है। मैदानी इलाकों में बकायेदारों की संख्या पहाड़ की तुलना में अधिक है। ऊर्जा निगम की ओर से लगातार बकाया वसूली के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
ऊर्जा निगम को मार्च महीने तक जिलेभर के उपभोक्ताओं से बकाया वसूली की जा रही है। जिले भर में 37,697 बकायेदारों से 4.97 करोड़ रुपये की बकाया वसूली की जानी है। इसके लिए विभाग कैंप लगाकर लोगों का बिजली बिल बकाया जमा करा रहा है। 31 मार्च तक शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए बकाया अभियान जारी है। जिले के बनबसा और टनकपुर क्षेत्र में सबसे अधिक बकायेदार हैं। पहाड़ी इलाकों में बकायेदारों की संख्या इसकी तुलना में कम हैं। ऊर्जा निगम के एसडीओ संजय भंडारी ने बताया कि विभाग कटिया डालकर बिजली चाेरी करने वालों के खिलाफ भी लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
--
पांच हजार से अधिक का बकाया होने पर कटेगा बिजली कनेक्शन
ऊर्जा निगम की ओर से अब पांच हजार रुपये से अधिक बिजली बकाया होने पर उपभोक्ता के बिजली कनेक्शन को काटने का निर्णय लिया गया है, जो पहले दस हजार रुपये था। यह बदलाव बिजली चोरी रोकने और बकाया वसूली में तेजी लाने के साथ ही उपभोक्ताओं को समय से बिजली बिल चुकाने के लिए किया गया है।
-
कहां कितने बकायेदार
क्षेत्र बकायेदार बकाया राशि (रुपये में)
लोहाघाट 25,456 85.66 लाख
चंपावत 6,233 109.34 लाख
बनबसा 2,510 156.3 लाख
टनकपुर 3,498 145.72 लाख
-- -
28सीपीटी02पी-चंपावत में बिजली कनेक्शन काटता विद्युत कर्मी। स्रोत: विभाग
--
Trending Videos
चंपावत। जिले में ऊर्जा निगम को मार्च महीने तक 4.97 करोड़ रुपये की बकाया वसूली करनी है। मैदानी इलाकों में बकायेदारों की संख्या पहाड़ की तुलना में अधिक है। ऊर्जा निगम की ओर से लगातार बकाया वसूली के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
ऊर्जा निगम को मार्च महीने तक जिलेभर के उपभोक्ताओं से बकाया वसूली की जा रही है। जिले भर में 37,697 बकायेदारों से 4.97 करोड़ रुपये की बकाया वसूली की जानी है। इसके लिए विभाग कैंप लगाकर लोगों का बिजली बिल बकाया जमा करा रहा है। 31 मार्च तक शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए बकाया अभियान जारी है। जिले के बनबसा और टनकपुर क्षेत्र में सबसे अधिक बकायेदार हैं। पहाड़ी इलाकों में बकायेदारों की संख्या इसकी तुलना में कम हैं। ऊर्जा निगम के एसडीओ संजय भंडारी ने बताया कि विभाग कटिया डालकर बिजली चाेरी करने वालों के खिलाफ भी लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पांच हजार से अधिक का बकाया होने पर कटेगा बिजली कनेक्शन
ऊर्जा निगम की ओर से अब पांच हजार रुपये से अधिक बिजली बकाया होने पर उपभोक्ता के बिजली कनेक्शन को काटने का निर्णय लिया गया है, जो पहले दस हजार रुपये था। यह बदलाव बिजली चोरी रोकने और बकाया वसूली में तेजी लाने के साथ ही उपभोक्ताओं को समय से बिजली बिल चुकाने के लिए किया गया है।
-
कहां कितने बकायेदार
क्षेत्र बकायेदार बकाया राशि (रुपये में)
लोहाघाट 25,456 85.66 लाख
चंपावत 6,233 109.34 लाख
बनबसा 2,510 156.3 लाख
टनकपुर 3,498 145.72 लाख
28सीपीटी02पी-चंपावत में बिजली कनेक्शन काटता विद्युत कर्मी। स्रोत: विभाग

कमेंट
कमेंट X