{"_id":"695160a80c00d9b5260ecca2","slug":"karate-players-performed-brilliantly-and-won-20-medals-champawat-news-c-229-1-alm1003-133538-2025-12-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Champawat News: कराटे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर 20 पदक जते","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Champawat News: कराटे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर 20 पदक जते
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्पावत
Updated Sun, 28 Dec 2025 10:24 PM IST
विज्ञापन
बनबसा के पदक विजेता कराटे खिलाड़ी अतिथियों के साथ। स्रोत: आयोजक
विज्ञापन
बनबसा (चंपावत)। सातवीं शहीदऊधमसिंह कप ओपन कराटे चैंपियनशिप में बनबसा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर 20 पदक भी प्राप्त किए हैं। प्रतियोगिता में सर्वाधिक पदक प्राप्त करने में बनबसा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
बनबसा मिनी स्टेडियम के कोच और नेशनल रेफरी विजय रावत ने बताया कि 26 दिसंबर को रुद्रपुर के मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित ओपन कराटे प्रतियोगिता में बनबसा के प्रिंस खोलिया, आकांक्ष मुरारी, कल्पित, सिंप राणा, पूर्णिमा दुबे, ऋतिक चंद ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए। यश राणा, अक्षत सिंह बोरा, उमंग सिंह भंडारी, कार्तिक भंडारी, पारस भट्ट, लक्षित तिवारी, अनुज चंद ने रजत पदक हासिल किए। इसके अलावा अक्षया दुबे, आयुष पांडे, दिव्यांश मिश्रा, युवराज सिंह, पारस जोशी, तनुज ज्याला, अभिषेक सिंह ने कांस्य पदक जीते। मुख्य अतिथि सांसद अजय भट्ट ने विजेताओं को प्रमाणपत्र दे सम्मानित किया। उन्होंने बनबसा टीम के कोच कृष्णकांत कौशल को बधाई दे उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।
--
Trending Videos
बनबसा मिनी स्टेडियम के कोच और नेशनल रेफरी विजय रावत ने बताया कि 26 दिसंबर को रुद्रपुर के मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित ओपन कराटे प्रतियोगिता में बनबसा के प्रिंस खोलिया, आकांक्ष मुरारी, कल्पित, सिंप राणा, पूर्णिमा दुबे, ऋतिक चंद ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए। यश राणा, अक्षत सिंह बोरा, उमंग सिंह भंडारी, कार्तिक भंडारी, पारस भट्ट, लक्षित तिवारी, अनुज चंद ने रजत पदक हासिल किए। इसके अलावा अक्षया दुबे, आयुष पांडे, दिव्यांश मिश्रा, युवराज सिंह, पारस जोशी, तनुज ज्याला, अभिषेक सिंह ने कांस्य पदक जीते। मुख्य अतिथि सांसद अजय भट्ट ने विजेताओं को प्रमाणपत्र दे सम्मानित किया। उन्होंने बनबसा टीम के कोच कृष्णकांत कौशल को बधाई दे उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X