{"_id":"697cf0b9cafab018f20ebd9e","slug":"jaigaon-jaitoli-road-is-in-bad-condition-people-travel-with-their-lives-at-risk-champawat-news-c-229-1-cpt1004-134850-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Champawat News: जयगांव जैतोली मार्ग बदहाल, जान हथेली पर रखकर हो रही आवाजाही","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Champawat News: जयगांव जैतोली मार्ग बदहाल, जान हथेली पर रखकर हो रही आवाजाही
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्पावत
Updated Fri, 30 Jan 2026 11:26 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चंपावत। पंचायत जयगांव जैतोली मोटर मार्ग बदहाल है। अधिकांश स्थानों पर सड़क पूरी तरह टूटने से आवाजाही करना खतरे से खाली नही है। ग्रामीण जान हथेली पर रखकर आवाजाही करने के लिए मजबूर हैं।
लंबे संघर्ष के बाद जयगांव जयतोली ग्राम पंचायत के लोगों को किसकोट से नंदकूली तक 9.30 किमी लंबी सड़क का लाभ तो मिला लेकिन सड़क की स्थिति बदहाल होने से लोगों के लिए सफर खतरों भरा हो गया है। पिछले साल भारी बारिश के चलते सड़क अधिकांश स्थानों पर पूरी तरह से टूट गई। सड़क इतनी जगह क्षतिग्रस्त है कि पैदल चलना भी खतरे से खाली नहीं है।
लोगों ने कहा कि जिस समय सड़क कटिंग की गई उस वक्त एलाइमेंट का ध्यान नहीं दिया गया। सड़क के कुछ स्थानों पर काफी चढ़ाई होने से खाली गाड़ियों को चढ़ना भी मुश्किल हो जाता है। सड़क बदहाल होने से किसकोट, जैतोली, जयगांव, पसोड़ा, नंदकूली समेत दर्जनों गांव की एक हजार से अधिक की आबादी को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
कोट
जयगांव जैतोली सड़क की मरम्मत के लिए आपदा मद से 1.90 लाख रुपये की मांग की गई। शासन स्तर से अभी तक धनराशि नहीं मिली है। धनराशि जारी होते ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। - चंदन भारद्वाज, सहायक अभियंता, पीएमजीएवाई, चंपावत
--
Trending Videos
लंबे संघर्ष के बाद जयगांव जयतोली ग्राम पंचायत के लोगों को किसकोट से नंदकूली तक 9.30 किमी लंबी सड़क का लाभ तो मिला लेकिन सड़क की स्थिति बदहाल होने से लोगों के लिए सफर खतरों भरा हो गया है। पिछले साल भारी बारिश के चलते सड़क अधिकांश स्थानों पर पूरी तरह से टूट गई। सड़क इतनी जगह क्षतिग्रस्त है कि पैदल चलना भी खतरे से खाली नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोगों ने कहा कि जिस समय सड़क कटिंग की गई उस वक्त एलाइमेंट का ध्यान नहीं दिया गया। सड़क के कुछ स्थानों पर काफी चढ़ाई होने से खाली गाड़ियों को चढ़ना भी मुश्किल हो जाता है। सड़क बदहाल होने से किसकोट, जैतोली, जयगांव, पसोड़ा, नंदकूली समेत दर्जनों गांव की एक हजार से अधिक की आबादी को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
कोट
जयगांव जैतोली सड़क की मरम्मत के लिए आपदा मद से 1.90 लाख रुपये की मांग की गई। शासन स्तर से अभी तक धनराशि नहीं मिली है। धनराशि जारी होते ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। - चंदन भारद्वाज, सहायक अभियंता, पीएमजीएवाई, चंपावत
