{"_id":"697cf1d035f91482e40de8a3","slug":"the-road-to-the-degree-college-is-in-a-bad-condition-making-movement-of-people-difficult-champawat-news-c-229-1-shld1026-134855-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Champawat News: डिग्री कॉलेज की सड़क बदहाल, लोगों की आवाजाही हुई मुश्किल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Champawat News: डिग्री कॉलेज की सड़क बदहाल, लोगों की आवाजाही हुई मुश्किल
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्पावत
Updated Fri, 30 Jan 2026 11:30 PM IST
विज्ञापन
लोहाघाट के डिग्री कॉलेज मार्ग में क्षतिग्रस्त सड़क। स्रोत: ग्रामीण
विज्ञापन
लोहाघाट (चंपावत)। लंबे समय से डिग्री काॅलेज की सड़क क्षतिग्रस्त होने से लोगों और छात्र-छात्राओं को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क क्षतिग्रस्त होने से हर वक्त दुर्घटना का डर बना रहता है। करीब छह माह पूर्व डिग्री कॉलेज मार्ग बाड़ीगाड़ के पास क्षतिग्रस्त हो गया था। उस दौरान भारी बारिश से सड़क का एक हिस्सा धंस गया था। इस कारण मार्ग संकरा हो गया। लोक निर्माण विभाग ने कामचलाऊ तौर पर पहाड़ी कटान कर सड़क को चौड़ा तो किया लेकिन यह व्यवस्था भी पूरी तरह सुरक्षित नहीं है। सड़क किनारे कोई सुरक्षा दीवार, रेलिंग और अन्य इंतजाम नहीं किए गए हैं। हालांकि विभाग ने सड़क क्षतिग्रस्त होने का चेतावनी बोर्ड लगाया है। इस मार्ग से पीजी कॉलेज लोहाघाट के छात्र-छात्राएं, डैंसली, चौड़ी राय, ईडाकोट भुमलाई, कोयाटी, गंगनौला सहित आसपास के कई गांवों के लोग आवाजाही करते हैं। यहां से कई स्कूलों की बसें भी गुजरती हैं।
डिग्री कॉलेज सड़क की हालत बेहद खराब है। बाड़ीगाड़ के पास सड़क महीनों से क्षतिग्रस्त है। इसे ठीक न कर पाना दुर्भाग्यपूर्ण है। लोग यहां से जान हथेली में रखकर आवाजाही करने को मजबूर हैं। - अजय राय, ग्रामीण
डिग्री कॉलेज सड़क से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और ग्रामीण आवाजाही करते हैं। बारिश के दौरान क्षतिग्रस्त सड़क दुर्घटनाओं को दावत दे रही है। सड़क आधे से अधिक धंसी हुई है। - गोपाल सिंह, पीएलवी डिग्री कॉलेज।
-- -
मार्ग हल्के वाहनों के लिए है लेकिन सड़क पर पिटकुल की ओर से डैंसली में निर्माणाधीन बिजली घर के लिए सामान लाने ले जाने में भारी वाहनों का प्रयोग किया गया, इससे सड़क क्षतिग्रस्त हो गई। इसे ठीक कराया जाएगा। - हितेश कांडपाल, ईई लोनिवि लेाहाघाट
Trending Videos
डिग्री कॉलेज सड़क की हालत बेहद खराब है। बाड़ीगाड़ के पास सड़क महीनों से क्षतिग्रस्त है। इसे ठीक न कर पाना दुर्भाग्यपूर्ण है। लोग यहां से जान हथेली में रखकर आवाजाही करने को मजबूर हैं। - अजय राय, ग्रामीण
विज्ञापन
विज्ञापन
डिग्री कॉलेज सड़क से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और ग्रामीण आवाजाही करते हैं। बारिश के दौरान क्षतिग्रस्त सड़क दुर्घटनाओं को दावत दे रही है। सड़क आधे से अधिक धंसी हुई है। - गोपाल सिंह, पीएलवी डिग्री कॉलेज।
मार्ग हल्के वाहनों के लिए है लेकिन सड़क पर पिटकुल की ओर से डैंसली में निर्माणाधीन बिजली घर के लिए सामान लाने ले जाने में भारी वाहनों का प्रयोग किया गया, इससे सड़क क्षतिग्रस्त हो गई। इसे ठीक कराया जाएगा। - हितेश कांडपाल, ईई लोनिवि लेाहाघाट
