सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Champawat News ›   Leopard scare: Villagers confined to their homes as evening falls

Champawat News: तेंदुए की दहशत, शाम ढलते ही घरों में कैद हो रहे ग्रामीण

संवाद न्यूज एजेंसी, चम्पावत Updated Tue, 16 Dec 2025 10:50 PM IST
विज्ञापन
Leopard scare: Villagers confined to their homes as evening falls
चंपावत के अमोड़ी में सड़क किनारे बैठा तेंदुआ। स्रोत : स्थानीय
विज्ञापन
चंपावत। जिले के पाल बिलौन क्षेत्र में इन दिनों तेंदुए की धमक से दहशत का माहौल है। तेंदुए के डर से ग्रामीण शाम ढलते ही अपने घरों में कैद होने के लिए मजबूर हैं।
Trending Videos

क्षेत्र में पिछले कई दिनों से तेंदुआ दिखाई दे रहा है। दिन और रात में भी तेंदुआ सड़क किनारे या आबादी वाले क्षेत्र में दिख रहा है। ऐसे में ग्रामीणों में डर का माहौल है। सोमवार रात को एनएच से लगे अमोड़ी में तेंदुआ सड़क किनारे बैठे नजर आया। ग्रामीणों ने बताया कि बीते एक माह से लगातार क्षेत्र में जगह-जगह तेंदुए की दहशत बनी हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

प्रधान प्रतिनिधि बाल किशन भट्ट, पूर्व ग्राम प्रधान लालमणि भट्ट अंकित भट्ट, बसंत भट्ट क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि गोविंद भट्ट आदि ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की है। क्षेत्र में लगातार दिख रहे तेंदुए का एनएच से गुजर रहे एक व्यक्ति ने वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
कुछ जगहों पर तेंदुए के लगातार देखे जाने के बाद से कई अभिभावकों ने अपने बच्चों को अकेले स्कूल भेजना भी बंद कर दिया है। इधर वन विभाग के रेंजर बृजमोहन टम्टा ने बताया कि ग्रामीणों को जागरूक करने के साथ ही अकेले जंगलों में नहीं जाने की अपील की जा रही है।
तेंदुए की दस्तक के चलते दो बजे तक संचालित हो रहे स्कूल

बाराकोट ब्लॉक क्षेत्र में तेंदुए की दस्तक के चलते स्कूलों का संचालन दोपहर दो बजे तक किया जा रहा है। सीईओ मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि पूर्व में तेंदुए की दहशत के कारण अभिभावकों की मांग के बाद स्कूल संचालन में परिवर्तन किया गया था। सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक स्कूल संचालन के आदेश दिए थे। उन्होंने बताया कि स्थिति सामान्य होते ही पूर्व की तरह निजी, सरकारी और अशासकीय स्कूलों का संचालन किया जाएगा। वन विभाग ने तेंदुए को भी पकड़ लिया है। पूरी तरह स्थिति सामान्य होने पर स्कूल पूर्व के समय से ही संचालित होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed