{"_id":"693b01106eae9b98e40ff2d3","slug":"people-are-forced-to-abandon-farming-due-to-wild-animals-champawat-news-c-229-1-shld1026-132892-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Champawat News: जंगली जानवरों के कारण लोग खेती छोड़ने पर मजबूर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Champawat News: जंगली जानवरों के कारण लोग खेती छोड़ने पर मजबूर
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्पावत
Updated Thu, 11 Dec 2025 11:06 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चंपावत। जिले में जंगल जानवरों के आतंक के चलते लोग खेती बाड़ी से दूरी बनाने को मजबूर हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों को सबसे अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। खेत जंगल के नजदीक होने के चलते आए दिन जंगली जानवरों की धमक रहती है। सीमांत तल्लादेश का मंच, खेतीखान, सूखीढांग, लोहाघाट, पाटी क्षेत्र में किसान जंगली जानवरों के चलते परेशान हैं। लहलहाती खेती को जंगली जानवर पलभर में चट कर जाते हैं। ऐसे में गांव में बचे किसान भी खेती छोड़ने का मन बना रहे हैं।
कोट
ग्राम पंचायत पाली में सूअरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। सूअर खेतों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। रात हो या दिन जंगली जानवर खेत खोद-खोदकर किसानों की मेहनत पर पानी फेर रहे हैं। मुआवजे के नाम भी कोई राशि नहीं मिलती है। - जगदीश पांडे, पाली
कोट
ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों से अधिक खेतों की सुरक्षा, घेरबाड़ के लिए कार्य किया जाने की जरूरत है। गांव का अधिकांश लोग खेतीबाड़ी करते हैं, लेकिन जंगली जानवरों के चलते उनका मोह खेती से भंग होता जा रहा है। - गणेश राय, काश्तकार, लोहाघाट।
Trending Videos
कोट
ग्राम पंचायत पाली में सूअरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। सूअर खेतों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। रात हो या दिन जंगली जानवर खेत खोद-खोदकर किसानों की मेहनत पर पानी फेर रहे हैं। मुआवजे के नाम भी कोई राशि नहीं मिलती है। - जगदीश पांडे, पाली
विज्ञापन
विज्ञापन
कोट
ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों से अधिक खेतों की सुरक्षा, घेरबाड़ के लिए कार्य किया जाने की जरूरत है। गांव का अधिकांश लोग खेतीबाड़ी करते हैं, लेकिन जंगली जानवरों के चलते उनका मोह खेती से भंग होता जा रहा है। - गणेश राय, काश्तकार, लोहाघाट।