{"_id":"693b0234795d13c3d00326f0","slug":"schools-and-anganwadi-centers-in-the-churani-area-will-open-from-today-champawat-news-c-229-1-shld1019-132876-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Champawat News: आज से खुलेंगे च्यूरानी क्षेत्र के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Champawat News: आज से खुलेंगे च्यूरानी क्षेत्र के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्पावत
Updated Thu, 11 Dec 2025 11:11 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
लोहाघाट (चंपावत)। बाराकोट ब्लाॅक में च्यूरानी ग्राम पंचायत में बंद स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र 12 दिसंबर से खुल जाएंगे। ग्राम पंचायत के धरगड़ा में तेंदुए के हमले से एक व्यक्ति की मौत के बाद ग्रामीण दहशत में हैं। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए अभिभावकों ने अपने बच्चों को स्कूल न भेजने के लिए पत्र लिखा था। सुरक्षा को देखते हुए शिक्षा विभाग ने छह स्कूलों और बाल विकास विभाग ने आठ आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया था।
बृहस्पतिवार को बाराकोट के खंड शिक्षा अधिकारी कमल भट्ट ने बताया कि तेंदुए की डर के कारण प्राथमिक स्कूल च्यूरानी, उच्च प्राथमिक स्कूल च्यूरानी, प्राथमिक स्कूल पुनई, प्राथमिक स्कूल मिरतोली और उच्च प्राथमिक स्कूल मिरतोली में अवकाश दिया था। जिसे अब रद्द कर दिया गया है। शुक्रवार 12 दिसंबर से सभी स्कूलों में विधिवत पढ़ाई होगी। वहीं बाल विकास परियोजना अधिकारी मोहन बिष्ट ने बताया कि च्यूरानी के आसपास आठ आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश दिया था। अब वह भी विधिवत रूप से खुलेंगे।
Trending Videos
बृहस्पतिवार को बाराकोट के खंड शिक्षा अधिकारी कमल भट्ट ने बताया कि तेंदुए की डर के कारण प्राथमिक स्कूल च्यूरानी, उच्च प्राथमिक स्कूल च्यूरानी, प्राथमिक स्कूल पुनई, प्राथमिक स्कूल मिरतोली और उच्च प्राथमिक स्कूल मिरतोली में अवकाश दिया था। जिसे अब रद्द कर दिया गया है। शुक्रवार 12 दिसंबर से सभी स्कूलों में विधिवत पढ़ाई होगी। वहीं बाल विकास परियोजना अधिकारी मोहन बिष्ट ने बताया कि च्यूरानी के आसपास आठ आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश दिया था। अब वह भी विधिवत रूप से खुलेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन