{"_id":"6961407e370fdf0e150637e4","slug":"road-built-in-suri-in-the-name-of-martyr-is-in-bad-condition-villagers-are-upset-champawat-news-c-229-1-shld1026-134019-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Champawat News: सूरी में शहीद के नाम पर बनी सड़क बदहाल, ग्रामीण परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Champawat News: सूरी में शहीद के नाम पर बनी सड़क बदहाल, ग्रामीण परेशान
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्पावत
Updated Fri, 09 Jan 2026 11:23 PM IST
विज्ञापन
बदहाल पड़ा बाराकोट के सूरी तोक में शहीद नवीन चंद्रा के नाम से बना मोटर मार्ग। स्रोत: ग्रामीण
विज्ञापन
लोहाघाट (चंपावत)। बाराकोट ब्लाॅक में ग्राम पंचायत झिरकुनी के सूरी तोक में शहीद नवीन चंद्रा के नाम से बना मोटर मार्ग बदहाल है। इस मार्ग से आवाजाही करने में ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों में सड़क में पड़े मलबे को हटाने के साथ मोटर मार्ग में डामरीकरण करने की मांग की है। ग्राम प्रधान नवीन जोशी ने बताया कि वर्ष 2017 में लोक निर्माण विभाग ने झिरकुनी ग्राम पंचायत के सूरी तोक में शहीद नवीन चंद्रा के नाम पर एक किलोमीटर सड़क काटकर उसमें डामरीकरण करण किया था। जिसके बाद इस मोटर मार्ग की कोई सुध नहीं ली गई। बताया कि आपदा के दौरान मोटर मार्ग पर मलबा आने के कारण सड़क संकरी हो गई है और डामर भी उखड़ गया है। मोटर मार्ग के दोनों ओर झाड़ियां उगी हैं, इससे ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को आवागमन करने में दिक्कतें होने के साथ जंगली जानवरों का भी खतरा बना हुआ है। ग्राम प्रधान नवीन जोशी, राम दत्त जोशी, गणेश दत्त जोशी, तुलाराम जोशी, सुरेश जोशी,जगदीश जोशी आदि ने बताया कि कई बार मांग के बाद भी सड़क में सुधारीकरण कार्य नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों ने जल्द सड़क पर सुधारीकरण और डामरीकरण की मांग उठाई।
--
कोट
सड़क किनारे उगी झाड़ियों और मलबे को हटाने का काम शुरू कर दिया है। डामरीकरण के लिए शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा। हितेश कांडपाल, ईई लोनिवि लोहाघाट--
Trending Videos
ग्रामीणों में सड़क में पड़े मलबे को हटाने के साथ मोटर मार्ग में डामरीकरण करने की मांग की है। ग्राम प्रधान नवीन जोशी ने बताया कि वर्ष 2017 में लोक निर्माण विभाग ने झिरकुनी ग्राम पंचायत के सूरी तोक में शहीद नवीन चंद्रा के नाम पर एक किलोमीटर सड़क काटकर उसमें डामरीकरण करण किया था। जिसके बाद इस मोटर मार्ग की कोई सुध नहीं ली गई। बताया कि आपदा के दौरान मोटर मार्ग पर मलबा आने के कारण सड़क संकरी हो गई है और डामर भी उखड़ गया है। मोटर मार्ग के दोनों ओर झाड़ियां उगी हैं, इससे ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को आवागमन करने में दिक्कतें होने के साथ जंगली जानवरों का भी खतरा बना हुआ है। ग्राम प्रधान नवीन जोशी, राम दत्त जोशी, गणेश दत्त जोशी, तुलाराम जोशी, सुरेश जोशी,जगदीश जोशी आदि ने बताया कि कई बार मांग के बाद भी सड़क में सुधारीकरण कार्य नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों ने जल्द सड़क पर सुधारीकरण और डामरीकरण की मांग उठाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोट
सड़क किनारे उगी झाड़ियों और मलबे को हटाने का काम शुरू कर दिया है। डामरीकरण के लिए शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा। हितेश कांडपाल, ईई लोनिवि लोहाघाट