{"_id":"697b96acefa0eb340d0102f9","slug":"six-trap-cameras-have-been-installed-to-monitor-the-bengal-tiger-champawat-news-c-229-1-shld1026-134846-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Champawat News: बंगाल टाइगर पर नजर रखने के लिए लगाए छह ट्रैप कैमरे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Champawat News: बंगाल टाइगर पर नजर रखने के लिए लगाए छह ट्रैप कैमरे
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्पावत
Updated Thu, 29 Jan 2026 10:49 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चंपावत। पाटी ब्लॉक के ग्राम पंचायत बालातड़ी के बगड़ तोक में रॉयल बंगाल टाइगर दिखने से डर का माहौल है। वन विभाग की टीम ने टाइगर पर नजर रखने के लिए क्षेत्र में चार और ट्रैप कैमरे लगा दिए हैं।
भिंगराड़ा वन रेंज के रेंजर हिमालय सिंह टोलिया ने बताया कि पूर्व में क्षेत्र में दो ट्रैप कैमरे लगाए गए थे लेकिन उनमें टाइगर की गतिविधि कैद नहीं हुई। अब अलग-अलग स्थानों पर चार और ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं। वर्तमान में टाइगर की मूवमेंट किसी कैमरे में कैद नहीं हुई है। इधर वन विभाग की टीम लगातार क्षेत्र में गश्त कर लोगों को सतर्क और जागरूक कर रही है।
बता दें कि क्षेत्र में बीती 26 जनवरी को रॉयल बंगाल टाइगर सड़क से जंगल की ओर जाता दिखाई दिया था। वहां से वाहन से गुजर रहे लोगों ने उसका वीडियो बना लिया था। वीडियो वायरल होने के बाद से क्षेत्र के लोग सहमे हुए हैं। जिस स्थान पर टाइगर को देखा गया था उससे ग्राम पंचायत और जीआईसी बालातड़ी की दूरी करीब दो किमी है।
इसके अलावा टाइगर 27 जनवरी को उसी स्थान पर एक स्थानीय व्यक्ति को नजर आया था। ऐसे में वन विभाग की टीम दिन और रात के समय गश्त कर लोगों को जागरूक कर रही है। लोगों से अकेले कहीं भी जाने से बचने की हिदायत दी जा रही है। एसडीओ सुनील कुमार ने बताया कि लधिया घाटी क्षेत्र नंधौर वन रेंज से लगा हुआ है। टाइगर वन रेंज से होते हुए यहां पर आया है। उन्होंने बताया कि अभी तक टाइगर का मूवमेंट किसी भी ट्रैप कैमरे में नहीं दिखा है।
Trending Videos
भिंगराड़ा वन रेंज के रेंजर हिमालय सिंह टोलिया ने बताया कि पूर्व में क्षेत्र में दो ट्रैप कैमरे लगाए गए थे लेकिन उनमें टाइगर की गतिविधि कैद नहीं हुई। अब अलग-अलग स्थानों पर चार और ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं। वर्तमान में टाइगर की मूवमेंट किसी कैमरे में कैद नहीं हुई है। इधर वन विभाग की टीम लगातार क्षेत्र में गश्त कर लोगों को सतर्क और जागरूक कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि क्षेत्र में बीती 26 जनवरी को रॉयल बंगाल टाइगर सड़क से जंगल की ओर जाता दिखाई दिया था। वहां से वाहन से गुजर रहे लोगों ने उसका वीडियो बना लिया था। वीडियो वायरल होने के बाद से क्षेत्र के लोग सहमे हुए हैं। जिस स्थान पर टाइगर को देखा गया था उससे ग्राम पंचायत और जीआईसी बालातड़ी की दूरी करीब दो किमी है।
इसके अलावा टाइगर 27 जनवरी को उसी स्थान पर एक स्थानीय व्यक्ति को नजर आया था। ऐसे में वन विभाग की टीम दिन और रात के समय गश्त कर लोगों को जागरूक कर रही है। लोगों से अकेले कहीं भी जाने से बचने की हिदायत दी जा रही है। एसडीओ सुनील कुमार ने बताया कि लधिया घाटी क्षेत्र नंधौर वन रेंज से लगा हुआ है। टाइगर वन रेंज से होते हुए यहां पर आया है। उन्होंने बताया कि अभी तक टाइगर का मूवमेंट किसी भी ट्रैप कैमरे में नहीं दिखा है।

कमेंट
कमेंट X