{"_id":"697b96eba9a51910300e2988","slug":"smoke-billowed-from-a-moving-bus-at-lohaghat-depot-a-major-accident-averted-champawat-news-c-229-1-cpt1004-134827-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Champawat News: लोहाघाट डिपो की चलती बस से उठा धुआं, बड़ा हादसा बचा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Champawat News: लोहाघाट डिपो की चलती बस से उठा धुआं, बड़ा हादसा बचा
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्पावत
Updated Thu, 29 Jan 2026 10:50 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चंपावत। बेलखेत-अमोड़ी के बीच टनकपुर से चंपावत आ रही लोहाघाट डिपो की रोडवेज बस संख्या यूके07 पीए4304 के इंजन से अचानक धुआं उठने लगा। बस में धुआं उठता देख यात्रियों में खलबली मच गई। । चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को सड़क किनारे रोक दिया और यात्रियों को सुरक्षित बस से उतारा। इसके बाद उन्हें दूसरी बस से अपने-अपने गंतव्य तक भेजा गया।
मिली जानकारी के मुताबिक बस में करीब 20 यात्री बताए जा रहे हैं। यात्रियों ने कहा रोडवेज की पुरानी बसों का संचालन कर उनकी जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इससे पहले भी रोडवेज बसों ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया था। यात्रियों ने शासन-प्रशासन से पुरानी बसों पर ध्यान देते हुए नई और ठीक दशा की बसों के संचालन की मांग की है। इधर, लोहाघाट डिपो के एजीएम धीरज वर्मा ने बताया कि बस में इंजन से धुआं निकलने की सूचना पर तुरंत मिस्त्री को भेजकर बस को ठीक करवाया गया। बस को टनकपुर के लिए भेज दिया गया।
Trending Videos
मिली जानकारी के मुताबिक बस में करीब 20 यात्री बताए जा रहे हैं। यात्रियों ने कहा रोडवेज की पुरानी बसों का संचालन कर उनकी जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इससे पहले भी रोडवेज बसों ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया था। यात्रियों ने शासन-प्रशासन से पुरानी बसों पर ध्यान देते हुए नई और ठीक दशा की बसों के संचालन की मांग की है। इधर, लोहाघाट डिपो के एजीएम धीरज वर्मा ने बताया कि बस में इंजन से धुआं निकलने की सूचना पर तुरंत मिस्त्री को भेजकर बस को ठीक करवाया गया। बस को टनकपुर के लिए भेज दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X