{"_id":"697cefeca39ac79bd301eeaa","slug":"the-road-leading-to-pati-gic-is-in-bad-condition-champawat-news-c-229-1-cpt1004-134849-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Champawat News: पाटी जीआईसी को जाने वाला मार्ग बदहाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Champawat News: पाटी जीआईसी को जाने वाला मार्ग बदहाल
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्पावत
Updated Fri, 30 Jan 2026 11:22 PM IST
विज्ञापन
पाटी जीआईसी को जाने वाला बदहाल सीसी मार्ग। संवाद
विज्ञापन
पाटी (चंपावत)। पाटी बाजार से जीआईसी और मल्ली पाटी पूनाकोट गांव को जाने वाला मुख्य सीसी मार्ग बदहाल होने से छात्र-छात्राओं, शिक्षकों सहित ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। लगभग 600 मीटर मार्ग से जीआईसी पाटी के छात्र छात्राएं, शिक्षक और मल्ली पाटी, पूनाकोट की 250 से 300 की आबादी मार्ग से आवागमन करती हैं। सीसी मार्ग पर जगह-जगह गड्ढों और टूटे-फूटे हालत के चलते आवागमन में दिक्कतें आ रही हैं। ग्रामीणों ने बताया कि मार्ग के जर्जर हालत के कारण बारिश होने पर काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता हैं।
गड्ढों में जलभराव और कीचड़ के कारण विद्यालय के बच्चों का पैदल चलना भी कठिन हो जाता हैं। यह मार्ग मल्ली पाटी गांव को पाटी बाजार से भी जोड़ता है। बरसात में कीचड़ और जलभराव के कारण मार्ग में आवागमन करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में ग्रामीणों और छात्र-छात्राओं को न्यू कॉलोनी से लंबी दूरी तय कर अन्य वैकल्पिक मार्गों से होते हुए विद्यालय जाना पड़ता हैं। स्थानीय संजय सिंह, राजू बोहरा, राहुल बोहरा, पूरन महराना, दीपक सिंह, हरीश लडवाल आदि ने प्रशासन से मार्ग को ठीक करने की मांग की है।
कोट
नगर पंचायत के अस्तित्व में आने के बाद भी पाटी में मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। मार्ग से मल्ली पाटी की 250 से 300 की आबादी और जीआईसी पाटी के बच्चे आवाजाही करते हैं मार्ग में कीचड़ और गड्ढों में गिरकर ग्रामीण और बच्चे चोटिल हो रहे हैं। - राजू बोहरा, सामाजिक कार्यकर्ता।
-- --
जनप्रतिनिधियों से कई बार रास्ता सही करने की मांग की गई। लेकिन अभी तक मार्ग को सही करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया हैं। बारिश में जलभराव और कीचड़ होने से बच्चे समय से विद्यालय नहीं पहुंच पाते हैं। - दीपक बिष्ट, ग्रामीण पाटी।
कोट
पाटी बाजार से जीआईसी तक संपर्क मार्ग बनाने के लिए टेंडर प्रक्रिया की गई है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद काम किया जाएगा। - कमल मेहता, ईओ, नगर पंचायत पाटी।
-- -
Trending Videos
गड्ढों में जलभराव और कीचड़ के कारण विद्यालय के बच्चों का पैदल चलना भी कठिन हो जाता हैं। यह मार्ग मल्ली पाटी गांव को पाटी बाजार से भी जोड़ता है। बरसात में कीचड़ और जलभराव के कारण मार्ग में आवागमन करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में ग्रामीणों और छात्र-छात्राओं को न्यू कॉलोनी से लंबी दूरी तय कर अन्य वैकल्पिक मार्गों से होते हुए विद्यालय जाना पड़ता हैं। स्थानीय संजय सिंह, राजू बोहरा, राहुल बोहरा, पूरन महराना, दीपक सिंह, हरीश लडवाल आदि ने प्रशासन से मार्ग को ठीक करने की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोट
नगर पंचायत के अस्तित्व में आने के बाद भी पाटी में मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। मार्ग से मल्ली पाटी की 250 से 300 की आबादी और जीआईसी पाटी के बच्चे आवाजाही करते हैं मार्ग में कीचड़ और गड्ढों में गिरकर ग्रामीण और बच्चे चोटिल हो रहे हैं। - राजू बोहरा, सामाजिक कार्यकर्ता।
जनप्रतिनिधियों से कई बार रास्ता सही करने की मांग की गई। लेकिन अभी तक मार्ग को सही करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया हैं। बारिश में जलभराव और कीचड़ होने से बच्चे समय से विद्यालय नहीं पहुंच पाते हैं। - दीपक बिष्ट, ग्रामीण पाटी।
कोट
पाटी बाजार से जीआईसी तक संपर्क मार्ग बनाने के लिए टेंडर प्रक्रिया की गई है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद काम किया जाएगा। - कमल मेहता, ईओ, नगर पंचायत पाटी।
