{"_id":"6978fe6b456b81291308a2f9","slug":"will-work-towards-increasing-tourism-and-employment-through-angling-champawat-news-c-229-1-shld1026-134748-2026-01-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Champawat News: एंगलिंग से पर्यटन और रोजगार बढ़ाने की दिशा में करेंगे कार्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Champawat News: एंगलिंग से पर्यटन और रोजगार बढ़ाने की दिशा में करेंगे कार्य
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्पावत
Updated Tue, 27 Jan 2026 11:35 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
लोहाघाट (चंपावत)। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित पंचेश्वर क्षेत्र का डीएम मनीष कुमार ने भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने एंगलिंग के जरिये पर्यटन और रोजगार बढाने की संभावनाओं को तलाशा और ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं। उन्होंने पंचेश्वर स्थित एंगलिंग बीट का स्थलीय निरीक्षण किया। मत्स्य विभाग की ओर से आवंटित एंगलिंग बीट का संचालन कर रही महाशीर मत्स्य संरक्षण समिति ने एंगलिंग, महाशीर के संरक्षण, प्रजनन और सतत मत्स्य प्रबंधन से जुड़ी जानकारी दी। डीएम ने पंचेश्वर एंगलिंग साइट को राष्ट्रीय स्तर के एंगलिंग गंतव्य के रूप में विकसित करने पर जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि नियमित रूप से एंगलिंग मीट और स्पोर्ट फिशिंग इवेंट्स आयोजित किए जाएं तािकि देश-विदेश के एंगलर्स को आकर्षित किया जा सके और स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार मिल सके। इस दौरान डीएम ने महाशीर मछली पकड़कर फिशिंग गतिविधियों को समझा। डीएम ने पंचेश्वर के लिए छोटी बस या टैक्सी सेवा संचालित करने पर भी विचार करने की बात कही। संवाद
Trending Videos

कमेंट
कमेंट X