{"_id":"697de7511c8a176dca07ab1b","slug":"one-accused-arrested-for-stealing-copper-and-brass-from-factory-haridwar-news-c-35-1-sdrn1005-144331-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haridwar News: फैक्टरी से तांबा-पीतल चोरी करने में एक आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar News: फैक्टरी से तांबा-पीतल चोरी करने में एक आरोपी गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र स्थित फैक्टरी से लाखों का तांबा और पीतल का सामान चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी वसीम निवासी जमालपुर खुर्द कोतवाली रानीपुर के कब्जे से चोरी का सामान बरामद कर लिया गया। कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि 29 जनवरी को पजानी भगवथीअप्पन निवासी प्लॉट नं. 16ए, सेक्टर बीबी सिडकुल ने तहरीर देकर बताया था कि उनकी ग्रैपनेल्स इंडस्ट्रीज में 19 जनवरी और 20 जनवरी की सुबह ताला तोड़कर पीतल और तांबा चोरी कर लिया गया था। सामान चोरी करने वाला आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था।
चोरी के बाद वह ऑटो में सामान लादकर फरार हो गया था। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर जांच एसआई बबलू चौहान को सौंपी गई। एसओ ने बताया कि फुटेज से आरोपी को चिह्नित कर लिया गया। शुक्रवार रात मुखबिर की सूचना पर हर्षिता कॉलोनी से आरोपी वसीम को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। फरार आरोपी दानिश निवासी जमालपुर खुर्द की तलाश की जा रही है। चोरी का सामान और घटना में इस्तेमाल टेंपो को जब्त कर लिया गया है।
Trending Videos
थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि 29 जनवरी को पजानी भगवथीअप्पन निवासी प्लॉट नं. 16ए, सेक्टर बीबी सिडकुल ने तहरीर देकर बताया था कि उनकी ग्रैपनेल्स इंडस्ट्रीज में 19 जनवरी और 20 जनवरी की सुबह ताला तोड़कर पीतल और तांबा चोरी कर लिया गया था। सामान चोरी करने वाला आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
चोरी के बाद वह ऑटो में सामान लादकर फरार हो गया था। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर जांच एसआई बबलू चौहान को सौंपी गई। एसओ ने बताया कि फुटेज से आरोपी को चिह्नित कर लिया गया। शुक्रवार रात मुखबिर की सूचना पर हर्षिता कॉलोनी से आरोपी वसीम को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। फरार आरोपी दानिश निवासी जमालपुर खुर्द की तलाश की जा रही है। चोरी का सामान और घटना में इस्तेमाल टेंपो को जब्त कर लिया गया है।
