{"_id":"697dfd447ea79b821200683a","slug":"one-arrested-for-kidnapping-and-sexually-assaulting-a-teenager-haridwar-news-c-35-1-sdrn1005-144334-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haridwar News: किशोरी का अपहरण कर यौन शोषण के आरोप में एक गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar News: किशोरी का अपहरण कर यौन शोषण के आरोप में एक गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में किशोरी का अपहरण कर यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी नवीन कुमार निवासी ग्राम सराय मिश्रन थाना खीरो जिला रायबरेली यूपी हाल रामधाम काॅलोनी सिडकुल को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेज दिया।
थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि 27 जनवरी को बिजनौर निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि उनकी 13 वर्षीय पुत्री को एक युवक बहलाकर अपहरण कर ले गया है। इस संबंध में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर एएसआई संजय चौहान को जांच सौंपी गई। सीसीटीवी कैमरें चेक करने के साथ ही अन्य माध्यमों से खोजबीन शुरू की गई।
शनिवार को सुराग मिलने पर आरोपी नवीन को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से किशोरी को बरामद कर लिया गया। बयानों और मेडिकल के आधार पर मामले में पोक्सो एक्ट और यौन शोषण की धाराओं की वृद्धि की गई। किशोरी को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
Trending Videos
थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि 27 जनवरी को बिजनौर निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि उनकी 13 वर्षीय पुत्री को एक युवक बहलाकर अपहरण कर ले गया है। इस संबंध में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर एएसआई संजय चौहान को जांच सौंपी गई। सीसीटीवी कैमरें चेक करने के साथ ही अन्य माध्यमों से खोजबीन शुरू की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
शनिवार को सुराग मिलने पर आरोपी नवीन को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से किशोरी को बरामद कर लिया गया। बयानों और मेडिकल के आधार पर मामले में पोक्सो एक्ट और यौन शोषण की धाराओं की वृद्धि की गई। किशोरी को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
