{"_id":"697e023b6a65901fca0d8ea5","slug":"49-imposters-arrested-under-operation-kalanemi-haridwar-news-c-35-1-sdrn1005-144343-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haridwar News: ऑपरेशन कालनेमि के तहत 49 ढोंगियों को किया गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar News: ऑपरेशन कालनेमि के तहत 49 ढोंगियों को किया गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
हरिद्वार। पुलिस ने ऑपरेशन कालनेमि के तहत अलग-अलग जगहों पर अभियान चलाकर 49 ढोंगियों को गिरफ्तार किया है। सबसे ज्यादा शहर कोतवाली क्षेत्र में 28, रानीपुर में 11, सिडकुल में 10 ढोंगियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सभी का शांतिभंग की धाराओं में चालान कर दिया।
शहर कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि हरकी पैड़ी और आसपास के घाटों पर चेकिंग अभियान चलाकर 28 ढोंगियों को पकड़ा गया। नन्हेलाल, आशीष झा, दधीच, मेव राम, कल्लू साहू, वीरचन्द गुप्ता, हरिओम, अंकित, मानिक माण्डि, मनीष कुमार, गुण्डु जाधव, कन्हैया लाल, सरोज, आनंद तिवारी, लक्ष्मण, राम बाबू महतो, ओमप्रकाश, विरेन्द्र, आशीष, संजय कुमार, विजय, गोपाल अधिकारी, भोपाल राठौड़, समरजीत, कमलेश, शिवकुमार, नरपति, अजय गिरि को ऑपरेशन कालनेमि के तहत गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया।
इधर, रानीपुर कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम शिवालिक नगर, गैस प्लांट आदि स्थानों पर चेकिंग के दौरान धर्म की आड़ में धोखाधड़ी करने वाले, बिना पहचान पत्र के रहने वाले 11 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। शिवम नाथ, वंश नाथ, गुलमति, जैनद्दीन, नूर मोहम्मद, भाषण अली, भावेश, हनीफ, शेरअली, बोनी इसराईल, अब्दुल कलाम का शांतिभंग में चालान कर दिया गया।
सिडकुल थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि शनिवार को थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान 10 ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया गया। कृष्ण कुमार, गुलशेर, दिलाराम, सोनू लाल, चरण सिंह, दुष्यंत, नरेंद्र, कमल, जैकी कुमार, राजीव कुमार को ऑपरेशन कालनेमि के तहत गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान किया गया है।
Trending Videos
शहर कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि हरकी पैड़ी और आसपास के घाटों पर चेकिंग अभियान चलाकर 28 ढोंगियों को पकड़ा गया। नन्हेलाल, आशीष झा, दधीच, मेव राम, कल्लू साहू, वीरचन्द गुप्ता, हरिओम, अंकित, मानिक माण्डि, मनीष कुमार, गुण्डु जाधव, कन्हैया लाल, सरोज, आनंद तिवारी, लक्ष्मण, राम बाबू महतो, ओमप्रकाश, विरेन्द्र, आशीष, संजय कुमार, विजय, गोपाल अधिकारी, भोपाल राठौड़, समरजीत, कमलेश, शिवकुमार, नरपति, अजय गिरि को ऑपरेशन कालनेमि के तहत गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इधर, रानीपुर कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम शिवालिक नगर, गैस प्लांट आदि स्थानों पर चेकिंग के दौरान धर्म की आड़ में धोखाधड़ी करने वाले, बिना पहचान पत्र के रहने वाले 11 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। शिवम नाथ, वंश नाथ, गुलमति, जैनद्दीन, नूर मोहम्मद, भाषण अली, भावेश, हनीफ, शेरअली, बोनी इसराईल, अब्दुल कलाम का शांतिभंग में चालान कर दिया गया।
सिडकुल थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि शनिवार को थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान 10 ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया गया। कृष्ण कुमार, गुलशेर, दिलाराम, सोनू लाल, चरण सिंह, दुष्यंत, नरेंद्र, कमल, जैकी कुमार, राजीव कुमार को ऑपरेशन कालनेमि के तहत गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान किया गया है।
