{"_id":"697deb7746d18b7f68002287","slug":"report-against-husband-and-in-laws-for-harassing-married-woman-for-dowry-haridwar-news-c-35-1-sdrn1005-144329-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haridwar News: दहेज के लिए विवाहिता का उत्पीड़न करने में पति-ससुरालियों पर रिपोर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar News: दहेज के लिए विवाहिता का उत्पीड़न करने में पति-ससुरालियों पर रिपोर्ट
विज्ञापन
विज्ञापन
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र की एक विवाहिता का दहेज के लिए उत्पीड़न करने के मामले में पुलिस ने पति और ससुरालियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, अशमी निवासी मोहल्ला मैदानियान निकट बाबा रोशन अली की मजार मंडी का कुआं ज्वालापुर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी 21 मार्च 2022 को दानिश निवासी ग्राम बड़ेडी राजपूताना थाना बहादराबाद के साथ हुई थी। विवाह में मायके पक्ष ने बाइक, सोने-चांदी के जेवरात, दो लाख सहित अन्य सामान दिया था। बावजूद इसके ससुराल पक्ष ने दहेज कम होने का ताना देना शुरू कर दिया। कार व फर्नीचर की दुकान के लिए पांच लाख की मांग करने लगे। आरोप लगाया कि बेटी को जन्म देने के बाद उत्पीड़न और बढ़ गया।
आरोप है कि 15 सितंबर 2025 को पति और सास ने मारपीट कर उसे को घर से निकाल दिया। मायके से पैसे व कार नहीं लाने तक ससुराल में प्रवेश नहीं देने की धमकी दी। इसके बाद वह बेटी के साथ मायके में रहने लगी। आरोप है कि 30 अक्तूबर को पति और सास मायके पहुंचे। गाली-गलौज करते हुए मांग पूरी न होने पर तलाक देने व जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार, अशमी निवासी मोहल्ला मैदानियान निकट बाबा रोशन अली की मजार मंडी का कुआं ज्वालापुर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी 21 मार्च 2022 को दानिश निवासी ग्राम बड़ेडी राजपूताना थाना बहादराबाद के साथ हुई थी। विवाह में मायके पक्ष ने बाइक, सोने-चांदी के जेवरात, दो लाख सहित अन्य सामान दिया था। बावजूद इसके ससुराल पक्ष ने दहेज कम होने का ताना देना शुरू कर दिया। कार व फर्नीचर की दुकान के लिए पांच लाख की मांग करने लगे। आरोप लगाया कि बेटी को जन्म देने के बाद उत्पीड़न और बढ़ गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि 15 सितंबर 2025 को पति और सास ने मारपीट कर उसे को घर से निकाल दिया। मायके से पैसे व कार नहीं लाने तक ससुराल में प्रवेश नहीं देने की धमकी दी। इसके बाद वह बेटी के साथ मायके में रहने लगी। आरोप है कि 30 अक्तूबर को पति और सास मायके पहुंचे। गाली-गलौज करते हुए मांग पूरी न होने पर तलाक देने व जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
