{"_id":"693accfca3791c30b50c1d01","slug":"plastic-waste-removed-from-vacant-land-near-peeth-bazaar-haridwar-news-c-35-1-hrd1002-142016-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haridwar News: पीठ बाजार के पास खाली भूमि से निकाला कई टन प्लास्टिक कचरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar News: पीठ बाजार के पास खाली भूमि से निकाला कई टन प्लास्टिक कचरा
संवाद न्यूज एजेंसी, हरिद्वार
Updated Thu, 11 Dec 2025 07:24 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
- अपनी भूमि पर सफाई कर नगर प्रशासन ने पौधरोपण की बनाई योजना, जिलाधिकारी करेंगे शुरुआत
माई सिटी रिपोर्टर
हरिद्वार। धर्मनगरी में झुग्गी आबादी के तेजी से फैलने के साथ अवैध कब्जे और दबे प्लास्टिक कचरे की समस्या गंभीर रूप ले रही है। स्वच्छता अभियान के दौरान टिबड़ी क्षेत्र में 25 टन से अधिक प्लास्टिक कचरा दबा मिलने से प्रशासन सक्रिय हुआ। बृहस्पतिवार को बीएचईएल की ओर से शुरू की गई सफाई कार्रवाई के दौरान गंदगी फैलाने वाले लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर नगर प्रशासक संजय पंवार टीम संग डटे रहे और पूरे क्षेत्र की जेसीबी से सफाई करवाई।
बीएचईएल शुरू करेगा पौधरोपण, व्यापारी लेंगे एक-एक पेड़ गोद
पीठ बाजार के सामने खाली जमीन को संरक्षित करने के लिए बीएचईएल पौधरोपण अभियान चलाएगा। योजना के अनुसार टाउनशिप के प्रत्येक व्यापारी को एक पौधा गोद लेने और उसकी देखभाल करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। क्षेत्र की तारबाड़ कर जिलाधिकारी से पौधरोपण की औपचारिक शुरुआत कराई जाएगी।
खुले में शौच से ओडीएफ अभियान को झटका
स्वच्छ भारत मिशन के बावजूद झुग्गियों में रहने वाले परिवार खुले में शौच को मजबूर हैं। टिबड़ी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं खुले में शौच करते मिले। क्षेत्र में न शौचालय हैं, न ही स्वच्छ पेयजल की सुविधा। अवैध रूप से बसी झुग्गियों के कारण खाली जमीन ही विकल्प बन गई है।
800 रुपये लेकर देता है अवैध बिजली
झुग्गियों में पेयजल और शौचालय न होने के बावजूद एक स्थानीय दुकानदार प्रत्येक परिवार से 800 रुपये मासिक लेकर अवैध बिजली सप्लाई कर रहा है। करीब 18-19 झुग्गियों में मीटर तक लगाए गए हैं। नगर प्रशासन की पूछताछ में झुग्गीवासी रुपये देने की बात मानते मिले। इस संबंध में नगर प्रशासन ने ऊर्जा निगम और नगर निगम को पत्र भेज दिया है।
भूमि निर्धारण न होने से हर साल बढ़ रहा अतिक्रमण
नगर निगम और बीएचईएल की भूमि सीमा स्पष्ट न होने से कब्जेदारों को हर साल मौका मिल रहा है। पहले एक-दो झुग्गियां बसती हैं और धीरे-धीरे पूरा प्लॉट सैकड़ों कुनबों से भर जाता है। नगर प्रशासक संजय पंवार ने नगर निगम से पैमाइश की मांग की है और कहा कि इस बार भूमि खाली कराने के बाद पूरा मामला जिलाधिकारी को भेजा जाएगा।
Trending Videos
माई सिटी रिपोर्टर
हरिद्वार। धर्मनगरी में झुग्गी आबादी के तेजी से फैलने के साथ अवैध कब्जे और दबे प्लास्टिक कचरे की समस्या गंभीर रूप ले रही है। स्वच्छता अभियान के दौरान टिबड़ी क्षेत्र में 25 टन से अधिक प्लास्टिक कचरा दबा मिलने से प्रशासन सक्रिय हुआ। बृहस्पतिवार को बीएचईएल की ओर से शुरू की गई सफाई कार्रवाई के दौरान गंदगी फैलाने वाले लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर नगर प्रशासक संजय पंवार टीम संग डटे रहे और पूरे क्षेत्र की जेसीबी से सफाई करवाई।
बीएचईएल शुरू करेगा पौधरोपण, व्यापारी लेंगे एक-एक पेड़ गोद
पीठ बाजार के सामने खाली जमीन को संरक्षित करने के लिए बीएचईएल पौधरोपण अभियान चलाएगा। योजना के अनुसार टाउनशिप के प्रत्येक व्यापारी को एक पौधा गोद लेने और उसकी देखभाल करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। क्षेत्र की तारबाड़ कर जिलाधिकारी से पौधरोपण की औपचारिक शुरुआत कराई जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
खुले में शौच से ओडीएफ अभियान को झटका
स्वच्छ भारत मिशन के बावजूद झुग्गियों में रहने वाले परिवार खुले में शौच को मजबूर हैं। टिबड़ी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं खुले में शौच करते मिले। क्षेत्र में न शौचालय हैं, न ही स्वच्छ पेयजल की सुविधा। अवैध रूप से बसी झुग्गियों के कारण खाली जमीन ही विकल्प बन गई है।
800 रुपये लेकर देता है अवैध बिजली
झुग्गियों में पेयजल और शौचालय न होने के बावजूद एक स्थानीय दुकानदार प्रत्येक परिवार से 800 रुपये मासिक लेकर अवैध बिजली सप्लाई कर रहा है। करीब 18-19 झुग्गियों में मीटर तक लगाए गए हैं। नगर प्रशासन की पूछताछ में झुग्गीवासी रुपये देने की बात मानते मिले। इस संबंध में नगर प्रशासन ने ऊर्जा निगम और नगर निगम को पत्र भेज दिया है।
भूमि निर्धारण न होने से हर साल बढ़ रहा अतिक्रमण
नगर निगम और बीएचईएल की भूमि सीमा स्पष्ट न होने से कब्जेदारों को हर साल मौका मिल रहा है। पहले एक-दो झुग्गियां बसती हैं और धीरे-धीरे पूरा प्लॉट सैकड़ों कुनबों से भर जाता है। नगर प्रशासक संजय पंवार ने नगर निगम से पैमाइश की मांग की है और कहा कि इस बार भूमि खाली कराने के बाद पूरा मामला जिलाधिकारी को भेजा जाएगा।