{"_id":"69232466753855b1a00f703b","slug":"shantanus-unbeaten-century-powered-nyca-to-victory-haridwar-news-c-35-1-sdrn1003-141206-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haridwar News: शांतनु के नाबाद शतक से एनवाईसीए जीता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar News: शांतनु के नाबाद शतक से एनवाईसीए जीता
संवाद न्यूज एजेंसी, हरिद्वार
Updated Sun, 23 Nov 2025 08:42 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो समाचार
- आरएलएसए और एनवाईसीएम के बीच हुआ लीग मैच
संवाद न्यूज एजेंसी
हरिद्वार। प्रथम हरिद्वार कप-2025 में रविवार को ऑल राउंडर ग्राउंड पर एनवाईसीए और आरएलएसए के बीच लीग मैच खेला गया। इसमें एक तरफा मुकाबले में एनवाईसीए ने मैच जीता।
आरएलएसए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.4 ओवर में 180 रन बनाए। टीम की तरफ से हर्ष सिंह ने 53, रचित कौशिक ने 26, आयुष प्रजापति ने 26 और खुशहाल मल्होत्रा ने 23 रन बनाए। एनवाईसीए की ओर से रितिक ने पांच, चौधरी दीपक, कुशविंदर सांगवान, गौरव सैनी और शांतनु सैनी ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में एनवाईसीएने 21.3 ओवर में नौ विकेट से मैच जीता। शांतनु सैनी ने 72 बॉल पर 114 रन, चौधरी दीपक ने 41 रन और ओजस पांडे ने 16 रन बनाए। आरएलएसए की ओर से हर्ष सिंह ने एक विकेट लिया। मैच में शांतनु सैनी को मैन ऑफ द मैच और हर्ष सिंह को फाइटर ऑफ द मैच दिया गया। सोमवार को लीग में रैडिएंट ग्राउंड रुड़की में एससीए और आरएलएसए के बीच मैच खेला जाएगा।
-- -- -- -- -- -- --
Trending Videos
- आरएलएसए और एनवाईसीएम के बीच हुआ लीग मैच
संवाद न्यूज एजेंसी
हरिद्वार। प्रथम हरिद्वार कप-2025 में रविवार को ऑल राउंडर ग्राउंड पर एनवाईसीए और आरएलएसए के बीच लीग मैच खेला गया। इसमें एक तरफा मुकाबले में एनवाईसीए ने मैच जीता।
आरएलएसए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.4 ओवर में 180 रन बनाए। टीम की तरफ से हर्ष सिंह ने 53, रचित कौशिक ने 26, आयुष प्रजापति ने 26 और खुशहाल मल्होत्रा ने 23 रन बनाए। एनवाईसीए की ओर से रितिक ने पांच, चौधरी दीपक, कुशविंदर सांगवान, गौरव सैनी और शांतनु सैनी ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में एनवाईसीएने 21.3 ओवर में नौ विकेट से मैच जीता। शांतनु सैनी ने 72 बॉल पर 114 रन, चौधरी दीपक ने 41 रन और ओजस पांडे ने 16 रन बनाए। आरएलएसए की ओर से हर्ष सिंह ने एक विकेट लिया। मैच में शांतनु सैनी को मैन ऑफ द मैच और हर्ष सिंह को फाइटर ऑफ द मैच दिया गया। सोमवार को लीग में रैडिएंट ग्राउंड रुड़की में एससीए और आरएलएसए के बीच मैच खेला जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन