{"_id":"6932bcdba13e872fe5073d3d","slug":"shortage-of-anti-rabies-vaccine-in-hospitals-will-soon-be-resolved-haridwar-news-c-35-1-sdrn1003-141747-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haridwar News: अस्पतालों में जल्द दूर होगी एंटी रैबीज वैक्सीन की किल्लत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar News: अस्पतालों में जल्द दूर होगी एंटी रैबीज वैक्सीन की किल्लत
विज्ञापन
विज्ञापन
हरिद्वार। सरकारी अस्पतालों में जल्द एंटी रैबीज वैक्सीन की किल्लत दूर हो जाएगी। दरअसल, प्रदेशस्तर पर वैक्सीन पहुंच चुकी है। इसकी लैब में टेस्टिंग चल रही है। रिपोर्ट आने के बाद दो सप्ताह में वैक्सीन की खेप अस्पतालों में पहुंच जाएगी।
सरकार की ओर से सरकारी अस्पतालों में कुत्ते के काटने पर एंटी रैबीज की वैक्सीन लगाई जाती है, जो सरकारी अस्पतालों में मुफ्त है, लेकिन इन दिनों एंटी रैबीज टीके की किल्लत बनी हुई है। सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन नहीं मिलने से मरीजों को बैरंग लौटना पड़ता है। उन्हें खुले बाजार से वैक्सीन 250 से 350 रुपये तक में लगवानी पड़ रही है।
हालांकि, स्वास्थ्य विभाग की ओर से दावा किया जा रहा है कि स्थानीय स्तर पर वैक्सीन खरीदकर अस्पतालों में मरीजों को लगाई जा रही हैं, लेकिन ये भी खत्म होने से मरीजों को परेशानियों हो रही हैं।
मगर, अब स्वास्थ्य विभाग को वैक्सीन की डोज मिल चुकी है। इसका लैब में टेस्ट किया जा रहा है, ताकि वैक्सीन को सभी मानकों पर परखा जा सके। टेस्टिंग के बाद डोज की खेप को सरकारी अस्पतालों के लिए भेज दिया जाएगा। इससे अस्पतालों में एंटी रैबीज की डोज की समस्या दूर हो जाएगी।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
प्रदेश स्तर पर एंटी रैबीज की वैक्सीन आ चुकी है। उम्मीद है कि जल्द टेस्टिंग कर ली जाएगी। टेस्टिंग होते ही एंटी रैबीज डोज की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। अब तक अस्पतालों में अपने स्तर से ही एंटी रैबीज डोज खरीदकर मरीजों को लगाए जा रहे हैं। इसमें हाल ही में पांच सौ डोज सभी अस्पतालों में खरीदकर भिजवाई भी गई है, ताकि मरीजों को एंटी रैबीज की वैक्सीन लगती रहे।
डाॅ. आरके सिंह, सीएमओ, हरिद्वार
Trending Videos
सरकार की ओर से सरकारी अस्पतालों में कुत्ते के काटने पर एंटी रैबीज की वैक्सीन लगाई जाती है, जो सरकारी अस्पतालों में मुफ्त है, लेकिन इन दिनों एंटी रैबीज टीके की किल्लत बनी हुई है। सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन नहीं मिलने से मरीजों को बैरंग लौटना पड़ता है। उन्हें खुले बाजार से वैक्सीन 250 से 350 रुपये तक में लगवानी पड़ रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालांकि, स्वास्थ्य विभाग की ओर से दावा किया जा रहा है कि स्थानीय स्तर पर वैक्सीन खरीदकर अस्पतालों में मरीजों को लगाई जा रही हैं, लेकिन ये भी खत्म होने से मरीजों को परेशानियों हो रही हैं।
मगर, अब स्वास्थ्य विभाग को वैक्सीन की डोज मिल चुकी है। इसका लैब में टेस्ट किया जा रहा है, ताकि वैक्सीन को सभी मानकों पर परखा जा सके। टेस्टिंग के बाद डोज की खेप को सरकारी अस्पतालों के लिए भेज दिया जाएगा। इससे अस्पतालों में एंटी रैबीज की डोज की समस्या दूर हो जाएगी।
प्रदेश स्तर पर एंटी रैबीज की वैक्सीन आ चुकी है। उम्मीद है कि जल्द टेस्टिंग कर ली जाएगी। टेस्टिंग होते ही एंटी रैबीज डोज की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। अब तक अस्पतालों में अपने स्तर से ही एंटी रैबीज डोज खरीदकर मरीजों को लगाए जा रहे हैं। इसमें हाल ही में पांच सौ डोज सभी अस्पतालों में खरीदकर भिजवाई भी गई है, ताकि मरीजों को एंटी रैबीज की वैक्सीन लगती रहे।
डाॅ. आरके सिंह, सीएमओ, हरिद्वार