{"_id":"691cb637840f9040810dc28e","slug":"sugarcane-procurement-started-at-uttam-sugar-mill-centers-haridwar-news-c-5-1-drn1027-837792-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haridwar News: उत्तम शुगर मिल के सेंटरों पर गन्ना खरीद शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar News: उत्तम शुगर मिल के सेंटरों पर गन्ना खरीद शुरू
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
किसानों की मांग पर मंगलवार को उत्तम शुगर मिल के गन्ना तौल सेंटर शुरू हो गए है। सेंटर शुरू होने पर किसानों के चेहरों पर खुशी दिखी।
भोगपुर, भिक्कमपुर, बाड़ीटीप, फतवा और निरंजनपुर आदि गांव में उत्तम शुगर मिल व लिब्बरहेडी के गन्ना क्रय सेंटर पर खरीद शुरू नहीं हो पाई थी। 13 नवंबर को लिब्बरहेड़ी स्थित उत्तम शुगर मिल के गन्ना क्रय सेंटर शुरू करने की मांग पर ऋषिपाल कश्यप के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया था।
दो दिन भोगपुर लक्सर शुगर मिल के गन्ना क्रय सेंटर पर प्रदर्शन जारी रहा। बाद में किसानों ने ज्वालापुर के डीसीओ कार्यालय पर प्रदर्शन कर 15 नवंबर को गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से मुलाकात की थी। किसानों की मांग पर मंगलवार को उत्तम शुगर मिल के गन्ना खरीद सेंटरों को शुरू कर दिया गया है।
इस दौरान जिला पंचायत अंकित कश्यप, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भोगपुर डॉ. राजेश कश्यप, गुरविंदर सिंह, गुड्डू, विपिन यादव, प्रगट सिंह, लखविंदर सिंह, अमरजीत सिंह, अमनदीप सिंह, मामचंद राठौर, राधेश्याम कश्यप, धनीराम कश्यप आदि मौजूद रहे।
भोगपुर, भिक्कमपुर, बाड़ीटीप, फतवा और निरंजनपुर आदि गांव में उत्तम शुगर मिल व लिब्बरहेडी के गन्ना क्रय सेंटर पर खरीद शुरू नहीं हो पाई थी। 13 नवंबर को लिब्बरहेड़ी स्थित उत्तम शुगर मिल के गन्ना क्रय सेंटर शुरू करने की मांग पर ऋषिपाल कश्यप के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया था।
दो दिन भोगपुर लक्सर शुगर मिल के गन्ना क्रय सेंटर पर प्रदर्शन जारी रहा। बाद में किसानों ने ज्वालापुर के डीसीओ कार्यालय पर प्रदर्शन कर 15 नवंबर को गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से मुलाकात की थी। किसानों की मांग पर मंगलवार को उत्तम शुगर मिल के गन्ना खरीद सेंटरों को शुरू कर दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान जिला पंचायत अंकित कश्यप, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भोगपुर डॉ. राजेश कश्यप, गुरविंदर सिंह, गुड्डू, विपिन यादव, प्रगट सिंह, लखविंदर सिंह, अमरजीत सिंह, अमनदीप सिंह, मामचंद राठौर, राधेश्याम कश्यप, धनीराम कश्यप आदि मौजूद रहे।