{"_id":"691cb847cb3982aa020c900c","slug":"the-fate-of-28-candidates-will-be-decided-today-haridwar-news-c-5-1-drn1027-837793-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haridwar News: 28 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar News: 28 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज
विज्ञापन
विज्ञापन
किसान सहकारी समिति के डायरेक्टर पद पर भाग्य आजमा रहे दावेदारों की हार-जीत का फैसला बुधवार को हो जाएगा। वोटिंग के बाद देर शाम चुनाव परिणाम की घोषणा की जाएगी। मंगलवार को अपने पक्ष में वोटिंग के लिए जोड़तोड़ जारी रहा।
लंढौरा किसान सेवा सहकारी समिति के डायरेक्टर पद के लिए नौ निर्वाचन क्षेत्र है। एक डायरेक्टर के पूर्व में निर्विरोध चुने जाने के बाद लंढौरा समेत सात ग्राम सभाओं में डायरेक्टर का चुनाव होना हैं। 28 लोगों ने नामांकन किया है जिनमें लंढौरा से 6 गोपालपुर-घोस्सीपुरा से 2 शिकारपुर से 2 बुक्कनफुर से 3 सिक्खर-आमखेड़ी से 6 जैनपुर झंझेड़ी से 4 खेमपुर-थिथौला से 2 हज्जरपुर से 4 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
करीब छह दिन से डायरेक्टर पद के उम्मीदवार वोटरों को अपने हक में मतदान करने के लिए हर संभव कोशिश में लगे रहे। चुनाव अधिकारी प्रमेंद्र मलिक ने बताया कि लंढौरा सहकारी समिति के डायरेक्टर पद को लेकर बुधवार (आज) को चुनाव होगा। चमनलाल महाविद्यालय को पोलिंग बूथ बनाया गया है। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो इसके लिए पुलिस बल की मांग की गई है। सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। मतदान के बाद वोटों की गिनती व विजयी उम्मीदवार के नाम की घोषणा की जाएगी।
Trending Videos
लंढौरा किसान सेवा सहकारी समिति के डायरेक्टर पद के लिए नौ निर्वाचन क्षेत्र है। एक डायरेक्टर के पूर्व में निर्विरोध चुने जाने के बाद लंढौरा समेत सात ग्राम सभाओं में डायरेक्टर का चुनाव होना हैं। 28 लोगों ने नामांकन किया है जिनमें लंढौरा से 6 गोपालपुर-घोस्सीपुरा से 2 शिकारपुर से 2 बुक्कनफुर से 3 सिक्खर-आमखेड़ी से 6 जैनपुर झंझेड़ी से 4 खेमपुर-थिथौला से 2 हज्जरपुर से 4 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
करीब छह दिन से डायरेक्टर पद के उम्मीदवार वोटरों को अपने हक में मतदान करने के लिए हर संभव कोशिश में लगे रहे। चुनाव अधिकारी प्रमेंद्र मलिक ने बताया कि लंढौरा सहकारी समिति के डायरेक्टर पद को लेकर बुधवार (आज) को चुनाव होगा। चमनलाल महाविद्यालय को पोलिंग बूथ बनाया गया है। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो इसके लिए पुलिस बल की मांग की गई है। सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। मतदान के बाद वोटों की गिनती व विजयी उम्मीदवार के नाम की घोषणा की जाएगी।