{"_id":"69552e82a0740b443d0f4c54","slug":"215-people-in-pokhra-and-44-people-in-jayharikhal-benefited-from-the-schemes-kotdwar-news-c-49-1-kdr1001-120805-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kotdwar News: पोखड़ा में 215 और जयहरीखाल में 44 लोगों को मिला योजनाओं का लाभ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kotdwar News: पोखड़ा में 215 और जयहरीखाल में 44 लोगों को मिला योजनाओं का लाभ
संवाद न्यूज एजेंसी, कोटद्वार
Updated Wed, 31 Dec 2025 07:39 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पोखड़ा के गडरी और जयहरीखाल के खैरासैंण में लगे बहुउद्देशीय शिविर
सतपुली। जयहरीखाल ब्लाॅक के खैरासैंण और पोखड़ा ब्लाॅक के गडरी में बुधवार को बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए गए। न्याय पंचायत खैरासैंण के पंचायत भवन गवाणा में बहुउद्देशीय शिविर में दर्ज सभी 33 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। वहीं 44 पात्र लाभार्थियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया।
शिविर की अध्यक्षता प्रभागीय वनाधिकारी भूमि संरक्षण लैंसडाैन स्पर्श काला ने की। शिविर में 23 विभागों ने स्टाल लगाए थे। ब्लॉक प्रमुख जयहरीखाल रणवीर सजवाण, बीडीओ रवि सैनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
वहीं पोखड़ा के गडरी न्याय पंचायत में एसडीएम रेखा आर्य की अध्यक्षता में लगे शिविर में दर्ज 26 शिकायतों में से तीन का ही निस्तारण हो सका। विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए स्टालों के माध्यम से 215 लोगों को अलग-अलग सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया। इस मौके पर बीडीओ सूर्य प्रकाश शाह, जिला पंचायत सदस्य बलवंत नेगी, ग्राम प्रधान कोला रश्मि देवी, ग्राम विकास अधिकारी सुमन देवी, कनिष्ठ अभियंता देवेंद्र चौहान आदि उपस्थित रहे।
.
फोटो
Trending Videos
सतपुली। जयहरीखाल ब्लाॅक के खैरासैंण और पोखड़ा ब्लाॅक के गडरी में बुधवार को बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए गए। न्याय पंचायत खैरासैंण के पंचायत भवन गवाणा में बहुउद्देशीय शिविर में दर्ज सभी 33 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। वहीं 44 पात्र लाभार्थियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया।
शिविर की अध्यक्षता प्रभागीय वनाधिकारी भूमि संरक्षण लैंसडाैन स्पर्श काला ने की। शिविर में 23 विभागों ने स्टाल लगाए थे। ब्लॉक प्रमुख जयहरीखाल रणवीर सजवाण, बीडीओ रवि सैनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं पोखड़ा के गडरी न्याय पंचायत में एसडीएम रेखा आर्य की अध्यक्षता में लगे शिविर में दर्ज 26 शिकायतों में से तीन का ही निस्तारण हो सका। विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए स्टालों के माध्यम से 215 लोगों को अलग-अलग सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया। इस मौके पर बीडीओ सूर्य प्रकाश शाह, जिला पंचायत सदस्य बलवंत नेगी, ग्राम प्रधान कोला रश्मि देवी, ग्राम विकास अधिकारी सुमन देवी, कनिष्ठ अभियंता देवेंद्र चौहान आदि उपस्थित रहे।
.
फोटो

कमेंट
कमेंट X