{"_id":"695529cfb78a560e7c092057","slug":"lansdowne-tourists-enjoyed-the-scenic-views-and-offered-prayers-at-religious-sites-kotdwar-news-c-49-1-kdr1001-120798-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"लैंसडौन : पर्यटकों ने लिया मनोरम दृश्यों का आनंद, धार्मिक स्थलों में टेका माथा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लैंसडौन : पर्यटकों ने लिया मनोरम दृश्यों का आनंद, धार्मिक स्थलों में टेका माथा
संवाद न्यूज एजेंसी, कोटद्वार
Updated Wed, 31 Dec 2025 07:19 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
होटल कारोबारियों में निराशा, पिछले साल के मुकाबले इस बार कम पहुंचे पर्यटक
लैंसडौन। नववर्ष के स्वागत के लिए लैंसडौन में पर्यटकों व तीर्थयात्रियों ने पर्यटन स्थलों के दीदार करने के साथ ही धार्मिक स्थलों में पहुंचकर दर्शन किए।
साल के आखिरी दिन पर्यटकों ने लैंसडौन के आकर्षक नजारों का लुत्फ उठाया। साथ ही खिली धूप का भी आनंद लिया। लैंसडौन के मनोरम स्थलों टिप इन टॉप, भुल्ला ताल, मैनवारिंग गार्डन, कालेश्वर मंदिर, दरबान सिंह प्रेक्षागृह, राठी व्यू प्वाइंट, दुर्गा मंदिर, संतोषी माता मंदिर आदि जगहों का दीदार किया।
होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सतीजा ने बताया कि गतवर्ष की तुलना में इस वर्ष पर्यटकों की भीड़ कम जुट सकी है। कई होटल पैक रहे, जबकि कई होटलों में 50 प्रतिशत कमरे ही लग सके। कई रिजॉर्ट में 40 प्रतिशत ही कमरे लग सके। नववर्ष मनाने के लिए यहां आए पर्यटकों की सुरक्षा व हुड़दंगियों पर अंकुश लगाने को पुलिस टीम कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार व एसएसआई राजेश चौहान के नेतृत्व में क्षेत्र में पेट्रोलिंग करती रही।
Trending Videos
लैंसडौन। नववर्ष के स्वागत के लिए लैंसडौन में पर्यटकों व तीर्थयात्रियों ने पर्यटन स्थलों के दीदार करने के साथ ही धार्मिक स्थलों में पहुंचकर दर्शन किए।
साल के आखिरी दिन पर्यटकों ने लैंसडौन के आकर्षक नजारों का लुत्फ उठाया। साथ ही खिली धूप का भी आनंद लिया। लैंसडौन के मनोरम स्थलों टिप इन टॉप, भुल्ला ताल, मैनवारिंग गार्डन, कालेश्वर मंदिर, दरबान सिंह प्रेक्षागृह, राठी व्यू प्वाइंट, दुर्गा मंदिर, संतोषी माता मंदिर आदि जगहों का दीदार किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सतीजा ने बताया कि गतवर्ष की तुलना में इस वर्ष पर्यटकों की भीड़ कम जुट सकी है। कई होटल पैक रहे, जबकि कई होटलों में 50 प्रतिशत कमरे ही लग सके। कई रिजॉर्ट में 40 प्रतिशत ही कमरे लग सके। नववर्ष मनाने के लिए यहां आए पर्यटकों की सुरक्षा व हुड़दंगियों पर अंकुश लगाने को पुलिस टीम कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार व एसएसआई राजेश चौहान के नेतृत्व में क्षेत्र में पेट्रोलिंग करती रही।

कमेंट
कमेंट X