{"_id":"69567bd4fd2dd4e18d0f77ef","slug":"students-presented-impressive-models-at-the-science-exhibition-kotdwar-news-c-49-1-sdrn1007-120810-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kotdwar News: विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने प्रस्तुत किए आकर्षक मॉडल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kotdwar News: विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने प्रस्तुत किए आकर्षक मॉडल
संवाद न्यूज एजेंसी, कोटद्वार
Updated Thu, 01 Jan 2026 07:21 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
श्री पृथ्वी विद्या मंदिर स्कूल झंडीचौड़ उत्तरी में में हुआ विज्ञान प्रदर्शन व प्रतियोगिता का आयोजन
कण्वघाटी। भाबर के श्री पृथ्वी विद्या मंदिर विद्यालय झंडीचौड़ उत्तरी में जूनियर एवं सीनियर वर्ग में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने समूह ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों ने आकर्षक मॉडल प्रस्तुत किए।
प्रतियोगिता की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाचार्या मीनाक्षी नैथानी और संचालक गिरीश चंद्र नैथानी ने किया। प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में इलेक्ट्रिक सिटी सोसाइटी पोल विषय पर प्रस्तुत मॉडल में कक्षा सातवीं की मोनिका, खुशी, प्रगति के समूह ने प्रथम, फैक्ट्री के कॉलेज पानी का उपयोग और खेती में इसका प्रयोग विषय पर कक्षा आठवीं के छात्र मिलन, जय, आयुष, आदर्श के मॉडल ने द्वितीय और कक्षा सातवीं कृष, नक्स, रिशम, इशांत, मयंक के समूह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सीनियर वर्ग में न्यूक्लियर पावर प्लाट विषय पर कक्षा दसवीं के रजत, शुभम, ऋषभ, सचिन, गौरव के समूह के मॉडल ने प्रथम, सूर्य मंडल की गति विषय पर ऋषभ, गौरव, यशदीप, परविंद्र के समूह ने द्वितीय और विद्युत ऊर्जा उपभोक्ता स्मार्ट सिटी विषय पर आशु, आयुष, अदिति, सरस्वती, प्रियंका के समूह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल का दायित्व जीआईसी, झंडीचौड़ के जीव विज्ञान प्रवक्ता गणेश प्रसाद बडोला एवं सहायक प्रवक्ता प्रमोद बड़थ्वाल ने निभाया। इस अवसर पर डायरेक्टर डायरेक्टर अविकल नैथानी, महेंद्र सिंह, दीपक सिंह, अनीता भट्ट आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
कण्वघाटी। भाबर के श्री पृथ्वी विद्या मंदिर विद्यालय झंडीचौड़ उत्तरी में जूनियर एवं सीनियर वर्ग में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने समूह ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों ने आकर्षक मॉडल प्रस्तुत किए।
प्रतियोगिता की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाचार्या मीनाक्षी नैथानी और संचालक गिरीश चंद्र नैथानी ने किया। प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में इलेक्ट्रिक सिटी सोसाइटी पोल विषय पर प्रस्तुत मॉडल में कक्षा सातवीं की मोनिका, खुशी, प्रगति के समूह ने प्रथम, फैक्ट्री के कॉलेज पानी का उपयोग और खेती में इसका प्रयोग विषय पर कक्षा आठवीं के छात्र मिलन, जय, आयुष, आदर्श के मॉडल ने द्वितीय और कक्षा सातवीं कृष, नक्स, रिशम, इशांत, मयंक के समूह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीनियर वर्ग में न्यूक्लियर पावर प्लाट विषय पर कक्षा दसवीं के रजत, शुभम, ऋषभ, सचिन, गौरव के समूह के मॉडल ने प्रथम, सूर्य मंडल की गति विषय पर ऋषभ, गौरव, यशदीप, परविंद्र के समूह ने द्वितीय और विद्युत ऊर्जा उपभोक्ता स्मार्ट सिटी विषय पर आशु, आयुष, अदिति, सरस्वती, प्रियंका के समूह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल का दायित्व जीआईसी, झंडीचौड़ के जीव विज्ञान प्रवक्ता गणेश प्रसाद बडोला एवं सहायक प्रवक्ता प्रमोद बड़थ्वाल ने निभाया। इस अवसर पर डायरेक्टर डायरेक्टर अविकल नैथानी, महेंद्र सिंह, दीपक सिंह, अनीता भट्ट आदि मौजूद रहे।

कमेंट
कमेंट X