{"_id":"694d2b4635dcdcd5eb048345","slug":"cricket-competition-pawandev-defeated-gajota-by-nine-wickets-kotdwar-news-c-49-1-kdr1001-120670-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"क्रिकेट प्रतियोगिता : पवनदेव ने गजोटा को नौ विकेट से हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
क्रिकेट प्रतियोगिता : पवनदेव ने गजोटा को नौ विकेट से हराया
संवाद न्यूज एजेंसी, कोटद्वार
Updated Thu, 25 Dec 2025 05:47 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
दुगड्डा (कोटद्वार)। गेंद मेला समिति डाडामंडी के ऐतिहासिक गेंद मेला मैदान में पांचवें दिन क्रिकेट प्रतियोगिता में पवनदेव व गजोटा के बीच खेले गए मैच में पवनदेव टीम विजयी रही। राजकीय ऐतिहासिक पौराणिक गेंद मेला सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा समिति की ओर से विकासखंड द्वारीखाल के डाडामंडी के निकट स्थित गेंद मेला मैदान में क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।
बृहस्पतिवार को पवनदेव व गजोटा टीम के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। टाॅस जीतकर गजोटा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 74 रन बनाए। पवनदेव टीम के गेंदबाज सलमान, मनीष व अक्षय ने दो दो विकेट लिए। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए पवनदेव टीम ने महज एक विकेट के नुकसान पर 75 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। मनोज व आयुष ने अंपायरिंग की। मेला समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी, सचिव किशनलाल चौधरी, कोषाध्यक्ष हरेंद्र सिंह रावत, प्रमोद चौहान, जितेंद्र नाथ, आनंद सिंह रावत, रोशन सिंह रावत, रघुबीर सिंह रावत, विजयमान बिष्ट, महेश चौधरी आदि उपस्थित रहे। संवाद
.
जारी
जगमोहन सिंह रावत
Trending Videos
बृहस्पतिवार को पवनदेव व गजोटा टीम के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। टाॅस जीतकर गजोटा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 74 रन बनाए। पवनदेव टीम के गेंदबाज सलमान, मनीष व अक्षय ने दो दो विकेट लिए। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए पवनदेव टीम ने महज एक विकेट के नुकसान पर 75 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। मनोज व आयुष ने अंपायरिंग की। मेला समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी, सचिव किशनलाल चौधरी, कोषाध्यक्ष हरेंद्र सिंह रावत, प्रमोद चौहान, जितेंद्र नाथ, आनंद सिंह रावत, रोशन सिंह रावत, रघुबीर सिंह रावत, विजयमान बिष्ट, महेश चौधरी आदि उपस्थित रहे। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
.
जारी
जगमोहन सिंह रावत

कमेंट
कमेंट X