{"_id":"5730bfc54f1c1b1a14919a13","slug":"fitness-tips","type":"story","status":"publish","title_hn":"फिट रहना है तो करें यह योग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फिट रहना है तो करें यह योग
ब्यूरो/अमर उजाला,कोटद्वार
Updated Mon, 09 May 2016 10:20 PM IST
विज्ञापन

Trending Videos
महिला पंतजलि योग समिति कोटद्वार द्वारा निंबूचौड़ स्थित विद्यापीठ हाईस्कूल में सात दिवसीय विशेष योग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें लोगों को मोटापा, रक्तचाप, मधुमेह, कमर दर्द, सर्वाइकल व जोड़ों के दर्द के लिए प्राणायाम व योगासनों का अभ्यास करवाया जा रहा है।
विज्ञापन
Trending Videos
शिविर के पांचवें दिन समिति साधकों को निशुल्क वैद्यकीय परामर्श भी दिया गया। संायकालीन योग शिविर में योग शिक्षक नीरज नेगी ने योग साधकों को अधिक से अधिक संख्या में शिविर में भाग लेने का आह्वान करते हुए कहा कि स्वयं को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए योग सबसे बेहतर माध्यम है। शिविर में लक्ष्मी रावत, शोभा रावत, बीना नेगी, कौशल्या और रजनी आदि रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, सोमवार को पतंजलि के पांचों संगठनों की जिला कार्यकारिणी की बैठक उमेशनगर स्थित कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी अमित सजवाण ने 21 जून के विश्व योग दिवस में अधिक से अधिक लोगों को शामिल कराने का आह्वान किया गया।
संगठन में कुछ परिवर्तन भी किए गए। इसमें विकास देवरानी को जिला प्रभारी युवा भारत, रजनी अग्रवाल को महिला जिला संगठन मंत्री, लक्ष्मी नेगी को महिला तहसील प्रभारी लक्ष्मी नेगी और आरती खंतवाल को महामंत्री बनाया गया। महिपाल सिंह नेगी को मीडिया प्रभारी बनाया गया है।
कमेंट
कमेंट X