{"_id":"694d29d20f35dc0ce90f0b22","slug":"in-bajero-ukd-members-and-in-yamkeshwar-congress-members-burnt-an-effigy-of-the-government-kotdwar-news-c-49-1-sdrn1009-120667-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kotdwar News: बैजरो में यूकेडी ने और यमकेश्वर में कांग्रेसियों फूंका सरकार का पुतला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kotdwar News: बैजरो में यूकेडी ने और यमकेश्वर में कांग्रेसियों फूंका सरकार का पुतला
संवाद न्यूज एजेंसी, कोटद्वार
Updated Thu, 25 Dec 2025 05:40 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने व वीआईपी के नाम का खुलासा करने की मांग
कोटद्वार/बैजरो/यमकेश्वर। अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने और वीआईपी के नाम का खुलासा करने की मांग को लेकर बृहस्पतिवार को कांग्रेसियों ने यमकेश्वर व यूकेडी ने बैजरो में प्रदेश सरकार का पुतला फूंका।
बृहस्पतिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यमकेश्वर तहसील एवं बीरोंखाल के बैजरो में एकत्र होकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। यमकेश्वर में पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद डबराल ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले में पहले सबूत नष्ट किए गए और इसमें संलिप्त विधायक को संरक्षण दिया जा रहा है। पुतला दहन करने वालों में जिला पंचायत सदस्य कविता डबराल, क्षेत्र पंचायत सदस्य विपिन नेगी, भगत सिंह, आशीष बडोनी, पूर्व प्रधान सुरमान नेगी, मोहन सिंह नेगी, महेंद्र देव बडोला, कमला देवी, सर्वेश्वरी देवी, मधु देवी, अंजू देवी, देवेश देवी, अरविंद, विराट, शैलेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।
उधर, यूकेडी ने सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर बैजरो बाजार में अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने और वीआईपी के नाम का खुलासा करने की मांग को लेकर राज्य सरकार का पुतला फूंका। रैली में यूकेडी के ब्लॉक अध्यक्ष बलवंत गुसाईं, जिला संगठन मंत्री पंकज बंदूणी, बीडीसी मेंबर अमन बौड़ाई, सूरज रावत, गौरव गुसाईं, प्रियांशु रावत, करिश्मा, रश्मि, नायरा, स्वाति विजयपाल नेगी आदि शामिल रहे।
Trending Videos
कोटद्वार/बैजरो/यमकेश्वर। अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने और वीआईपी के नाम का खुलासा करने की मांग को लेकर बृहस्पतिवार को कांग्रेसियों ने यमकेश्वर व यूकेडी ने बैजरो में प्रदेश सरकार का पुतला फूंका।
बृहस्पतिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यमकेश्वर तहसील एवं बीरोंखाल के बैजरो में एकत्र होकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। यमकेश्वर में पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद डबराल ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले में पहले सबूत नष्ट किए गए और इसमें संलिप्त विधायक को संरक्षण दिया जा रहा है। पुतला दहन करने वालों में जिला पंचायत सदस्य कविता डबराल, क्षेत्र पंचायत सदस्य विपिन नेगी, भगत सिंह, आशीष बडोनी, पूर्व प्रधान सुरमान नेगी, मोहन सिंह नेगी, महेंद्र देव बडोला, कमला देवी, सर्वेश्वरी देवी, मधु देवी, अंजू देवी, देवेश देवी, अरविंद, विराट, शैलेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उधर, यूकेडी ने सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर बैजरो बाजार में अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने और वीआईपी के नाम का खुलासा करने की मांग को लेकर राज्य सरकार का पुतला फूंका। रैली में यूकेडी के ब्लॉक अध्यक्ष बलवंत गुसाईं, जिला संगठन मंत्री पंकज बंदूणी, बीडीसी मेंबर अमन बौड़ाई, सूरज रावत, गौरव गुसाईं, प्रियांशु रावत, करिश्मा, रश्मि, नायरा, स्वाति विजयपाल नेगी आदि शामिल रहे।

कमेंट
कमेंट X