{"_id":"69639e64166253bbd105806b","slug":"meerut-sporting-football-club-won-the-garhwal-cup-by-defeating-garhwal-heroes-kotdwar-news-c-49-1-sdrn1009-121029-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kotdwar News: गढ़वाल हीरोज को हराकर मेरठ स्पोर्टिंग फुटबाल क्लब ने जीता गढ़वाल कप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kotdwar News: गढ़वाल हीरोज को हराकर मेरठ स्पोर्टिंग फुटबाल क्लब ने जीता गढ़वाल कप
संवाद न्यूज एजेंसी, कोटद्वार
Updated Sun, 11 Jan 2026 06:28 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गोल्डन ग्लव्स मेरठ के विवेक, गोल्डन बाल गढ़वाल हीरोज के मिलिंद नेगी
इमर्जिंग प्लेयर का खिताब वंशवा और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मेरठ के आशु को मिला
कोटद्वार। स्व. शशिधर भट्ट की स्मृति में 71वें गढ़वाल कप फुटबाल प्रतियोगिता का खिताब मेरठ स्पोर्टिंग फुटबाल क्लब ने जीत लिया। मेरठ की टीम ने प्रतिद्वंद्वी गढ़वाल हीरोज को एकतरफा मुकाबले में 4-0 के अंतर से हराया। गोल्डन ग्लव्स मेरठ के विवेक, गोल्डन बाल गढ़वाल हीरोज के मिलिंद नेगी, इमर्जिंग प्लेयर का खिताब वंशवा और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मेरठ के आशु को मिला।
राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में रविवार को फाइनल मुकाबले का उद्घाटन मुख्य अतिथि लैंसडौन के विधायक महंत दिलीप रावत, मेयर शैलेंद्र सिंह रावत, जिलाध्यक्ष राजगौरव नौटियाल, मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष सुमन कोटनाला और गब्बर सिंह कैंप के सूबेदार मेजर शैलेंद्र मोहन बिष्ट ने संयुक्त रूप से किया। पहले हाफ के 29वें मिनट में मेरठ के अंकित और 34वें मिनट में मेरठ के आशु ने दूसरा गोल दागकर 2-0 की बढ़त बना ली।
मैच के दूसरे हाफ में भी मेरठ की टीम हावी रही। 68वें मिनट में मेरठ की ओर से अभिषेक ने तीसरा और 77वें मिनट में अंकित कौशिक ने चौथा गोल दागकर टीम को 4-0 के अंतर से एकतरफा जीत दिला दी। मैच के रेफरी कर्नल अजय कुंवर (रि.), प्रदीप नेगी, सुमित सिंह, शिवा चौधरी, ऋतिक नेगी, इंद्रा रावत, सुजल जोशी रहे। सुरदीप गुसाईं और मेहरबान सिंह नेगी ने कमेंट्री की।
आयोजन समिति के अध्यक्ष अरुण भट्ट, अतुल भट्ट व महासचिव सुनील रावत ने प्रतियोगिता सहयोग देने वाली सभी संस्थाओं का आभार जताया। लेफ्टिनेंट कर्नल चंद्रीपाल पटवाल (रि.), एवरेस्ट विजेता प्रभु दयाल बिष्ट, संस्था के उपाध्यक्ष मनीष भट्ट, अनिल भट्ट, सुरेंद्र सिंह, महेंद्र रावत, धीरेंद्र सिंह भंडारी, तरुण गौड़, धर्मेंद्र, राहुल भट्ट मौजूद रहे।
Trending Videos
इमर्जिंग प्लेयर का खिताब वंशवा और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मेरठ के आशु को मिला
कोटद्वार। स्व. शशिधर भट्ट की स्मृति में 71वें गढ़वाल कप फुटबाल प्रतियोगिता का खिताब मेरठ स्पोर्टिंग फुटबाल क्लब ने जीत लिया। मेरठ की टीम ने प्रतिद्वंद्वी गढ़वाल हीरोज को एकतरफा मुकाबले में 4-0 के अंतर से हराया। गोल्डन ग्लव्स मेरठ के विवेक, गोल्डन बाल गढ़वाल हीरोज के मिलिंद नेगी, इमर्जिंग प्लेयर का खिताब वंशवा और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मेरठ के आशु को मिला।
राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में रविवार को फाइनल मुकाबले का उद्घाटन मुख्य अतिथि लैंसडौन के विधायक महंत दिलीप रावत, मेयर शैलेंद्र सिंह रावत, जिलाध्यक्ष राजगौरव नौटियाल, मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष सुमन कोटनाला और गब्बर सिंह कैंप के सूबेदार मेजर शैलेंद्र मोहन बिष्ट ने संयुक्त रूप से किया। पहले हाफ के 29वें मिनट में मेरठ के अंकित और 34वें मिनट में मेरठ के आशु ने दूसरा गोल दागकर 2-0 की बढ़त बना ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
मैच के दूसरे हाफ में भी मेरठ की टीम हावी रही। 68वें मिनट में मेरठ की ओर से अभिषेक ने तीसरा और 77वें मिनट में अंकित कौशिक ने चौथा गोल दागकर टीम को 4-0 के अंतर से एकतरफा जीत दिला दी। मैच के रेफरी कर्नल अजय कुंवर (रि.), प्रदीप नेगी, सुमित सिंह, शिवा चौधरी, ऋतिक नेगी, इंद्रा रावत, सुजल जोशी रहे। सुरदीप गुसाईं और मेहरबान सिंह नेगी ने कमेंट्री की।
आयोजन समिति के अध्यक्ष अरुण भट्ट, अतुल भट्ट व महासचिव सुनील रावत ने प्रतियोगिता सहयोग देने वाली सभी संस्थाओं का आभार जताया। लेफ्टिनेंट कर्नल चंद्रीपाल पटवाल (रि.), एवरेस्ट विजेता प्रभु दयाल बिष्ट, संस्था के उपाध्यक्ष मनीष भट्ट, अनिल भट्ट, सुरेंद्र सिंह, महेंद्र रावत, धीरेंद्र सिंह भंडारी, तरुण गौड़, धर्मेंद्र, राहुल भट्ट मौजूद रहे।