सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Kotdwar News ›   The administration and the army have put all their efforts into the preparations for the Agnipath recruitment.

Kotdwar News: अग्निवीर भर्ती की तैयारियों में प्रशासन व सेना ने झोंकी ताकत

संवाद न्यूज एजेंसी, कोटद्वार Updated Sun, 11 Jan 2026 06:18 PM IST
विज्ञापन
The administration and the army have put all their efforts into the preparations for the Agnipath recruitment.
विज्ञापन
15 से 30 जनवरी तक होगी भर्ती रैली, गढ़वाल के सात जिलों के 13,000 से अधिक अभ्यर्थी करेंगे प्रतिभाग
Trending Videos

कोटद्वार। गब्बर सिंह कैंप कौड़िया में 15 जनवरी से शुरू होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली की तैयारियों में प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है। सीईई 2025 की परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी भर्ती रैली का हिस्सा होंगे।
भर्ती रैली गढ़वाल के 7 जिलों चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, देहरादून और हरिद्वार के 13,000 से ज्यादा उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जा रही है। इसमें अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी), अग्निवीर क्लर्क, एसकेटी, अग्निवीर तकनीकी और अग्निवीर ट्रेड्समैन पदों के लिए भर्ती की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

एसडीएम चतर सिंह चौहान और जीआरआरसी लैंसडौन के भर्ती निदेशक कर्नल आरएस पंवार भर्ती तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। अभ्यर्थियों के लिए अस्थायी तंबू की व्यवस्था के साथ ही शौचालयों की मरम्मत कराई जा रही है। प्रवेश स्थल से भर्ती ग्राउंड तक बैरिकेडिंग की जा रही है। कर्नल आरएस पंवार ने अभ्यर्थियों को जागरूक रहने, अधिकारियों या एजेंटों से दूर रहने की सलाह दी। सेना में चयन पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी है। प्रलेखन प्रक्रिया, शारीरिक घटनाओं और चिकित्सा परीक्षा के लिए कोई शुल्क नहीं है।
जीआरआरसी लैंसडौन के भर्ती निर्देशक कर्नल आरएस पंवार ने बताया कि रैली स्थल पर उम्मीदवारों को आधार सत्यापन कराना होगा। उन्हें अपने साथ आधार लिंक मोबाइल नंबर लाना होगा। योग्य उम्मीदवारों को तीन फोटो कॉपी के साथ सभी मूल दस्तावेज और प्रवेशपत्र अपने साथ लाना होगा। अनिवार्य दस्तावेजों में पेन कार्ड, आधार कार्ड, ऑनलाइन पुलिस चरित्र प्रमाणपत्र, 20 पासपोर्ट आकार की रंगीन फोटो, शैक्षिक योग्यता प्रमाणपत्र, मूल निवास प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, स्कूल चरित्र प्रमाणपत्र आदि शामिल हैं। कहा कि कक्षा-8 की मार्कशीट पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रति हस्ताक्षर किया जाएगा जबकि धर्म प्रमाणपत्र, चरित्र प्रमाणपत्र और अविवाहित प्रमाणपत्र पर सरपंच द्वारा हस्ताक्षर किए जाएंगे। शपथ पत्र रैली स्थल पर ही तैयार किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed