{"_id":"697e018f0a381e611a0a4622","slug":"nhm-contractual-employees-should-also-receive-equal-pay-for-equal-work-kotdwar-news-c-49-1-sdrn1007-121447-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kotdwar News: एनएचएम संविदा कर्मियों को भी मिले समान कार्य के लिए समान वेतन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kotdwar News: एनएचएम संविदा कर्मियों को भी मिले समान कार्य के लिए समान वेतन
संवाद न्यूज एजेंसी, कोटद्वार
Updated Sat, 31 Jan 2026 06:50 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कर्मचारी संघ ने उठाई मांग, सीएम समेत अधिकारियों को भेजे ज्ञापन
कोटद्वार। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) संविदा कर्मचारी संघ ने उपनल की तर्ज पर एनएचएम संविदा कर्मचारियों को समान कार्य के लिए समान वेतन देने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, स्वास्थ्य सचिव, मिशन निदेशक को ज्ञापन भेजे हैं।
संघ के प्रदेश प्रवक्ता कुलदीप सिंह रमोला ने कहा कि एनएचएम के तहत कार्यरत संविदा कर्मचारी पिछले 20 वर्षों से राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ बनकर निरंतर सेवाएं दे रहे हैं। कोविड काल में भी एनएचएम कर्मचारियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर पूरी निष्ठा से कार्य किया। बावजूद इसके अभी तक एनएचम संविदा कर्मचारियों को मूलभूत अधिकारों और सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है।
उन्होंने एनएचएम संविदा कर्मचारियों के मांगों के निराकरण की मांग उठाई है। संघ की प्रमुख मांगों में वर्षों से कार्यरत एनएचएम कर्मचारियों का नियमितीकरण अथवा समान कार्य के लिए समान वेतन का लाभ देने, उन्हें गोल्डन कार्ड की सुविधा प्रदान करने एवं 60 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य जीवन बीमा का लाभ देने, पांच वर्ष या उससे अधिक की सेवा अवधि पूरी करने वाले कर्मचारियों को बोनस का लाभ देने, सभी कर्मचारियों को वेतन भुगतान समय से करने, आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से कार्यरत कर्मचारियों को भी अन्य कर्मचारियों की भांति समस्त लाभ देने की मांग शामिल है।
Trending Videos
कोटद्वार। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) संविदा कर्मचारी संघ ने उपनल की तर्ज पर एनएचएम संविदा कर्मचारियों को समान कार्य के लिए समान वेतन देने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, स्वास्थ्य सचिव, मिशन निदेशक को ज्ञापन भेजे हैं।
संघ के प्रदेश प्रवक्ता कुलदीप सिंह रमोला ने कहा कि एनएचएम के तहत कार्यरत संविदा कर्मचारी पिछले 20 वर्षों से राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ बनकर निरंतर सेवाएं दे रहे हैं। कोविड काल में भी एनएचएम कर्मचारियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर पूरी निष्ठा से कार्य किया। बावजूद इसके अभी तक एनएचम संविदा कर्मचारियों को मूलभूत अधिकारों और सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने एनएचएम संविदा कर्मचारियों के मांगों के निराकरण की मांग उठाई है। संघ की प्रमुख मांगों में वर्षों से कार्यरत एनएचएम कर्मचारियों का नियमितीकरण अथवा समान कार्य के लिए समान वेतन का लाभ देने, उन्हें गोल्डन कार्ड की सुविधा प्रदान करने एवं 60 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य जीवन बीमा का लाभ देने, पांच वर्ष या उससे अधिक की सेवा अवधि पूरी करने वाले कर्मचारियों को बोनस का लाभ देने, सभी कर्मचारियों को वेतन भुगतान समय से करने, आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से कार्यरत कर्मचारियों को भी अन्य कर्मचारियों की भांति समस्त लाभ देने की मांग शामिल है।
