सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Kotdwar News ›   The Pauri highway between Gumkhal and Satpuli will remain closed at night from February 2nd to February 5th.

Kotdwar News: गुमखाल-सतपुली के बीच दो से पांच फरवरी तक रात को पौड़ी हाईवे रहेगा बंद

संवाद न्यूज एजेंसी, कोटद्वार Updated Sat, 31 Jan 2026 06:54 PM IST
विज्ञापन
The Pauri highway between Gumkhal and Satpuli will remain closed at night from February 2nd to February 5th.
विज्ञापन
रात को नौ से सुबह छह बजे तक पहाड़ी पर लटके बोल्डर हटाने का चलेगा काम
Trending Videos

सतपुली/जयहरीखाल। पौड़ी नेशनल हाईवे पर गुमखाल व सतपुली के बीच चल रहे चौड़ीकरण कार्य के कारण दो से पांच फरवरी तक रात को यातायात बंद रहेगा। सतपुली मल्ली के पास किमी 188.5 पर भू-धंसाव के कारण पहाड़ी पर बोल्डर लटके होने और उनसे दुर्घटना की आशंका के कारण यह निर्णय लिया गया है। एनएच खंड और उसकी कार्यदायी एजेंसी इन चार दिनों में रात को 9 से सुबह 6 बजे तक लटके बोल्डरों को हटाएगा।
एनएच खंड लोनिवि धुमाकोट के अधिशासी अभियंता जितेंद्र कुमार ने बताया कि दो से पांच फरवरी तक रात्रि के समय यातायत हाईवे के बजाय वैकल्पिक मार्ग सतपुली- कांडाखाल-सिसल्डी-डेरियाखाल पर डायवर्ट रहेगा। दस दिन पूर्व सतपुली मल्ली के पास इसी स्थान पर भारी भरकम बोल्डरों के गिरने से हाईवे पर तीन दिन तक आवाजाही ठप हो गई थी। वैकल्पिक मार्ग से सतपुली से कोटद्वार की कुल दूरी 54 किमी के बजाय 97 किमी पडे़गी। दिन के समय हाईवे पर सामान्य ढंग से आवाजाही रहेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


कोटद्वार–पौड़ी हाईवे पर पहाड़ कटिंग का काम तेज
सतपुली/जयहरीखाल। कोटद्वार–पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क चौड़ीकरण के तहत पहाड़ कटिंग का कार्य तेजी से चल रहा है। गुमखाल बाजार से भी सतपुली की ओर पहाड़ कटिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है। सतपुली से गुमखाल की ओर गहड़ गांव तक का कटिंग कार्य लगभग पूरा हो चुका है।
बीते दो दिन से गुमखाल मुख्य बाजार से सतपुली की ओर पहाड़ काटने का काम चल रहा है। भारी मशीनों की मदद से चट्टानों को हटाकर सड़क को चौड़ा किया जा रहा है। लंबे समय से संकरी सड़क और तीखे मोड़ों के कारण यातायात संचालन में परेशानी हो रही थी। सड़क चौड़ीकरण से गुमखाल, सतपुली सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को लाभ मिलेगा। लोगों का कहना है कि सड़क चौड़ी होने से क्षेत्रीय व्यापार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।


प्रभावित परिवारों को मुआवजा न मिलने पर जताया रोष
सतपुली और गुमखाल के बीच स्थित बैरगांव एवं गहड़ गांव की प्रधान भगवती देवी और ग्रामीण बीरेंद्र डोबरियाल सहित अन्य ग्रामीणों ने विभाग पर अभी तक प्रभावितों को मुआवजा नहीं दिए जाने का आरोप लगाया है। कहा कि सड़क कटिंग के कारण कई ग्रामीणों की भूमि और परिसंपत्तियां प्रभावित हुई हैं। कहा कि इस संबंध में कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीणों को फिर से आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed