{"_id":"68ee4d8ee42b595169002c1d","slug":"the-block-did-not-provide-the-information-being-sought-kotdwar-news-c-49-1-kdr1001-119230-2025-10-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kotdwar News: ब्लॉक ने नहीं दी मांगी जा रहीं सूचनाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kotdwar News: ब्लॉक ने नहीं दी मांगी जा रहीं सूचनाएं
संवाद न्यूज एजेंसी, कोटद्वार
Updated Tue, 14 Oct 2025 06:48 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
ब्लॉक ने नहीं दी मांगी जा रहीं सूचनाएं
कोटद्वार। दुगड्डा विकासखंड के गांव चौंडली निवासी वीरेंद्र सिंह नेगी ने सूचना अधिकार अधिनियम के तहत उसे सूचना उपलब्ध नहीं कराने पर नाराजगी व्यक्त की। वीरेंद्र ने बताया कि उन्हाेंने वर्ष 2019 में ग्रामीण विकास कार्यों में अनियमितता को लेकर दुगड्डा ब्लॉक से मनरेगा योजना, पंचायत भवन, भंडार गृह संबंधी सूचनाएं मांगी थीं, लेकिन आज तक सूचनाएं उपलब्ध नहीं कराई गई हैं। वीरेंद्र सिंह ने अधिकारियों-कर्मचारियों की कार्यशैली से तंग आकर अब न्यायालय की शरण लेने की बात कही।
.
कोटद्वार को घोषित करें पांचवां धाम
कोटद्वार। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी नंदलाल धनगर ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है, जिसमें कण्वाश्रम धाम बनाकर कोटद्वार को उत्तराखंड का पांचवां धाम घोषित करने की मांग की। पत्र में कहा गया कि उत्तराखंड न केवल पर्यटन का हब बने, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन के सभी रिकार्ड ध्वस्त करे। नंदलाल धनगर ने अब तक पर्यटन विकास के क्षेत्र में जनपद गढ़वाल की अनदेखी होने पर चिंता व्यक्त करते हुए गढ़वाल जनभावनाओं को सम्मान देने की मांग की।

Trending Videos
कोटद्वार। दुगड्डा विकासखंड के गांव चौंडली निवासी वीरेंद्र सिंह नेगी ने सूचना अधिकार अधिनियम के तहत उसे सूचना उपलब्ध नहीं कराने पर नाराजगी व्यक्त की। वीरेंद्र ने बताया कि उन्हाेंने वर्ष 2019 में ग्रामीण विकास कार्यों में अनियमितता को लेकर दुगड्डा ब्लॉक से मनरेगा योजना, पंचायत भवन, भंडार गृह संबंधी सूचनाएं मांगी थीं, लेकिन आज तक सूचनाएं उपलब्ध नहीं कराई गई हैं। वीरेंद्र सिंह ने अधिकारियों-कर्मचारियों की कार्यशैली से तंग आकर अब न्यायालय की शरण लेने की बात कही।
.
कोटद्वार को घोषित करें पांचवां धाम
कोटद्वार। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी नंदलाल धनगर ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है, जिसमें कण्वाश्रम धाम बनाकर कोटद्वार को उत्तराखंड का पांचवां धाम घोषित करने की मांग की। पत्र में कहा गया कि उत्तराखंड न केवल पर्यटन का हब बने, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन के सभी रिकार्ड ध्वस्त करे। नंदलाल धनगर ने अब तक पर्यटन विकास के क्षेत्र में जनपद गढ़वाल की अनदेखी होने पर चिंता व्यक्त करते हुए गढ़वाल जनभावनाओं को सम्मान देने की मांग की।
विज्ञापन
विज्ञापन
कमेंट
कमेंट X