{"_id":"68c2fc0c7466d6dca000d245","slug":"the-road-of-teelu-rautelis-village-kanda-malla-is-in-bad-condition-kotdwar-news-c-5-1-gkp1010-786395-2025-09-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kotdwar News: तीलू रौतेली के गांव कांडा मल्ला की सड़क खस्ताहाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kotdwar News: तीलू रौतेली के गांव कांडा मल्ला की सड़क खस्ताहाल
विज्ञापन

विज्ञापन
कोटद्वार। वीरांगना तीलू रौतेली और लैंसडौन विधानसभा के प्रथम विधायक राम प्रसाद नौटियाल के बीरोंखाल ब्लॉक अंतर्गत पैतृक ग्राम कांडा मल्ला व कांडा तल्ला को जोड़ने वाली सड़क खस्ताहाल है। पीएमजीएसवाई सतपुली खंड बैजरो ने सड़क के सुधार के लिए सार्थक कदम नहीं उठाया है। मार्ग में कई जगह डामर उखड़ गई है, वहीं पहाड़ी से आए मलबे की अभी तक सफाई भी नहीं हुई है। मार्ग पर छह-सात पुश्ते क्षतिग्रस्त हैं। सैकड़ों ग्रामीण जान जोखिम में डालकर आवाजाही को मजबूर हैं। आरोप है कि सीएम पोर्टल पर शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पूर्व प्रधान महिपाल सिंह, हरि सिंह रावत, दीपक रावत और रोहित नेगी आदि ने बताया कि वर्ष 2002 में जीप मार्ग बना था। ग्रामीणों की मांग पर शासन ने वर्ष 2008-09 में कांडा मल्ला व कांडा तल्ला गांव के लिए 5 किमी सिमड़ी-कांडा मार्ग का पुन: सर्वे कराया और चौड़ीकरण व डामरीकरण की स्वीकृति दी। कार्यदायी संस्था पीएमजीएसवाई ने वर्ष 2013 में चौड़ीकरण का काम शुरू किया। वर्ष 2018 में सड़क बनकर तैयार हुई। सड़क में घटिया सामग्री की शिकायत पर सीएम ने मामले की जांच करवाई। इसके बाद फिर से सड़क का डामरीकरण किया गया।
निर्माण के बाद पांच साल तक मार्ग का अनुरक्षण का कार्य किया जाना था, लेकिन निर्धारित अवधि तक मार्ग पर कोई अनुरक्षण कार्य नहीं हुआ। वर्ष 2019-20 में आई आपदा के दौरान विभाग की ओर से आपदा मद में 39 लाख रुपये के कार्य कराए गए। वर्ष 2023 में आई आपदा के दौरान मार्ग को काफी क्षति पहुंची थी, जिस पर पीएमजीएसवाई की ओर से आपदा मद में प्राक्कलन तैयार कर स्वीकृति के लिए शासन को भेजा गया। जिस पर शासन ने 30 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की। विभाग की ओर से मरम्मत कार्य शुरू करवाया गया, लेकिन ठेकेदार आधा अधूरा काम कर चलता बना।
.
वर्ष 2023 में हुआ था सिमड़ी बस हादसा, 34 लोगों की गई थी जान
4 अक्तूबर, 2023 को मार्ग पर लालढांग से जा रही बरात की बस खाई में गिर गई थी। जिसमें 34 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि 19 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
.
सिमड़ी-कांडा सड़क की मरम्मत के लिए आपदा मद में प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति के लिए शासन को भेजा गया है। बजट मिलने पर सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू करवाया जाएगा।
- सुनील राणा, एई पीएमजीएसवाई बैजरो खंड सतपुली।

Trending Videos
पूर्व प्रधान महिपाल सिंह, हरि सिंह रावत, दीपक रावत और रोहित नेगी आदि ने बताया कि वर्ष 2002 में जीप मार्ग बना था। ग्रामीणों की मांग पर शासन ने वर्ष 2008-09 में कांडा मल्ला व कांडा तल्ला गांव के लिए 5 किमी सिमड़ी-कांडा मार्ग का पुन: सर्वे कराया और चौड़ीकरण व डामरीकरण की स्वीकृति दी। कार्यदायी संस्था पीएमजीएसवाई ने वर्ष 2013 में चौड़ीकरण का काम शुरू किया। वर्ष 2018 में सड़क बनकर तैयार हुई। सड़क में घटिया सामग्री की शिकायत पर सीएम ने मामले की जांच करवाई। इसके बाद फिर से सड़क का डामरीकरण किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
निर्माण के बाद पांच साल तक मार्ग का अनुरक्षण का कार्य किया जाना था, लेकिन निर्धारित अवधि तक मार्ग पर कोई अनुरक्षण कार्य नहीं हुआ। वर्ष 2019-20 में आई आपदा के दौरान विभाग की ओर से आपदा मद में 39 लाख रुपये के कार्य कराए गए। वर्ष 2023 में आई आपदा के दौरान मार्ग को काफी क्षति पहुंची थी, जिस पर पीएमजीएसवाई की ओर से आपदा मद में प्राक्कलन तैयार कर स्वीकृति के लिए शासन को भेजा गया। जिस पर शासन ने 30 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की। विभाग की ओर से मरम्मत कार्य शुरू करवाया गया, लेकिन ठेकेदार आधा अधूरा काम कर चलता बना।
.
वर्ष 2023 में हुआ था सिमड़ी बस हादसा, 34 लोगों की गई थी जान
4 अक्तूबर, 2023 को मार्ग पर लालढांग से जा रही बरात की बस खाई में गिर गई थी। जिसमें 34 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि 19 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
.
सिमड़ी-कांडा सड़क की मरम्मत के लिए आपदा मद में प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति के लिए शासन को भेजा गया है। बजट मिलने पर सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू करवाया जाएगा।
- सुनील राणा, एई पीएमजीएसवाई बैजरो खंड सतपुली।