{"_id":"69761d37e2c753c83508dad1","slug":"vehicle-theft-gang-busted-four-arrested-including-a-motor-mechanic-kotdwar-news-c-49-1-sdrn1009-121336-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kotdwar News: वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, मोटर मैकेनिक समेत चार गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kotdwar News: वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, मोटर मैकेनिक समेत चार गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, कोटद्वार
Updated Sun, 25 Jan 2026 07:10 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपियों के कब्जे से चोरी की दो मोटर साइकिल समेत कई पुर्जे बरामद
कोटद्वार। पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा किया। एक मोटर मैकेनिक समेत चार वाहन चोरों की निशानदेही पर चोरी की दो मोटर साइकिल और पुर्जे बरामद किए। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट के आदेश पर चारों को जेल भेज दिया गया।
कोतवाल प्रदीप नेगी ने बताया कि एसएसपी पौड़ी के निर्देश पर एसएसआई अनिल चौहान के नेतृत्व में तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया था। टीमों ने शहर में लगे करीब 250 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इसमें तीन संदिग्धों को चोरी की मोटर साइकिल ले जाते हुए देखा गया। पुलिस टीमें तीनों की तलाश में जुट गईं। उनके नजीबाबाद क्षेत्र के आसपास के निवासी होने का पता चला।
कोतवाल ने बताया कि 24 जनवरी को तीनों के कोटद्वार के आसपास घूमने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने तीनों को बीईएल रोड से चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया। तीनों की पहचान ग्राम कोटकादर, थाना नगीना देहात, जनपद बिजनौर, यूपी निवासी मुकुल, सौरभ और राजीव नगर, तल्ली काडोली, थाना रायपुर, देहरादून के वंश के रूप में हुई। आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई एक मोटर साइकिल व पुर्जे बरामद किए गए।
कोटकादर के मैकेनिक को बेची जाती थीं मोटर साइकिलें
कोतवाल प्रदीप नेगी के अनुसार पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उन्होंने मोटर साइकिल दो माह पूर्व घराट रोड, कोटद्वार से चोरी की थी। चोरी की गई अन्य तीन मोटर साइकिलों को कोटकादर, थाना नगीना देहात, बिजनौर निवासी अजय को बेची थी जो पेशे से मोटर मैकेनिक है। अजय ही चोरी की मोटर साइकिलों के पुर्जे अलग-अलग कर बेचता है। आरोपियों की निशानदेही पर टीम ने अजय की दुकान से दो बाइक, पाट्स बरामद किए। पुलिस ने मोटर मैकेनिक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया।
Trending Videos
कोटद्वार। पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा किया। एक मोटर मैकेनिक समेत चार वाहन चोरों की निशानदेही पर चोरी की दो मोटर साइकिल और पुर्जे बरामद किए। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट के आदेश पर चारों को जेल भेज दिया गया।
कोतवाल प्रदीप नेगी ने बताया कि एसएसपी पौड़ी के निर्देश पर एसएसआई अनिल चौहान के नेतृत्व में तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया था। टीमों ने शहर में लगे करीब 250 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इसमें तीन संदिग्धों को चोरी की मोटर साइकिल ले जाते हुए देखा गया। पुलिस टीमें तीनों की तलाश में जुट गईं। उनके नजीबाबाद क्षेत्र के आसपास के निवासी होने का पता चला।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोतवाल ने बताया कि 24 जनवरी को तीनों के कोटद्वार के आसपास घूमने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने तीनों को बीईएल रोड से चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया। तीनों की पहचान ग्राम कोटकादर, थाना नगीना देहात, जनपद बिजनौर, यूपी निवासी मुकुल, सौरभ और राजीव नगर, तल्ली काडोली, थाना रायपुर, देहरादून के वंश के रूप में हुई। आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई एक मोटर साइकिल व पुर्जे बरामद किए गए।
कोटकादर के मैकेनिक को बेची जाती थीं मोटर साइकिलें
कोतवाल प्रदीप नेगी के अनुसार पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उन्होंने मोटर साइकिल दो माह पूर्व घराट रोड, कोटद्वार से चोरी की थी। चोरी की गई अन्य तीन मोटर साइकिलों को कोटकादर, थाना नगीना देहात, बिजनौर निवासी अजय को बेची थी जो पेशे से मोटर मैकेनिक है। अजय ही चोरी की मोटर साइकिलों के पुर्जे अलग-अलग कर बेचता है। आरोपियों की निशानदेही पर टीम ने अजय की दुकान से दो बाइक, पाट्स बरामद किए। पुलिस ने मोटर मैकेनिक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया।

कमेंट
कमेंट X