{"_id":"690a6d5aec7d32b1020ccf5a","slug":"120-roadways-buses-will-go-from-kumaon-to-pms-rally-haldwani-news-c-337-1-hld1039-126952-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nainital News: पीएम की रैली में कुमाऊं से जाएंगी रोडवेज की 120 बसें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nainital News: पीएम की रैली में कुमाऊं से जाएंगी रोडवेज की 120 बसें
संवाद न्यूज एजेंसी, नैनीताल
Updated Wed, 05 Nov 2025 02:47 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हल्द्वानी। राज्य स्थापना की रजत जयंती के मौके पर देहरादून में होने वाले कार्यक्रम के लिए कुमाऊं रीजन से 120 बसें मंगाई गई हैं। इस संबंध में रोडवेज के जीएम क्रांति सिंह ने प्रदेश भर के डिपो के एआरएम को निर्देश जारी किए हैं।
राज्य स्थापना दिवस के मौके पर आठ नवंबर व नौ नवंबर को देहरादून में रैली कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के लिए परिवहन निगम से 400 बसें मांगी गईं हैं। जीएम की ओर से जारी पत्र के अनुसार काठगोदाम डिपो से 30 बसें, हल्द्वानी से 35, रुद्रपुर से 40 और काशीपुर डिपो से 15 बसें उपलब्ध कराने को कहा गया है। पहले से ही बसों की कमी से जूझ रहे निगम प्रबंधन के इस निर्णय के बाद यात्रियों को दो दिन परेशानी का सामना करना पड़ेगा। संवाद
दिल्ली की दूरी 60 किमी बढ़ी और किराया 80 रुपये
हल्द्वानी। कार्तिक पूर्णिमा के स्नान के चलते दिल्ली हाइवे पर बढ़ती भीड़ के मद्देनजर मंगलवार शाम से ही रोडवेज बसों को मुरादाबाद से डायवर्ट कर दिया गया। ऐसे में यात्रियों से अतिरिक्त किराया वसूला गया। एआरएम हल्द्वानी संजय पांडे ने बताया कि बसों को वाया बुलंदशहर या बिजनौर के रास्ते भेजा जा रहा है। बसें 60 से 65 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय कर रही हैं। काठगोदाम डिपो के एआरएम गणेश पंत ने बताया कि दिल्ली मार्ग पर पांच नवंबर को गंगा स्नान के पर्व को देखते हुए बसें बिजनौर या बुलंदशहर होते हुए आवाजाही करेंगी। इसके लिए यात्री को साधारण बस का 80 रुपये और वाॅल्वो का 180 रुपये अतिरिक्त किराया चुकाना होगा।
Trending Videos
राज्य स्थापना दिवस के मौके पर आठ नवंबर व नौ नवंबर को देहरादून में रैली कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के लिए परिवहन निगम से 400 बसें मांगी गईं हैं। जीएम की ओर से जारी पत्र के अनुसार काठगोदाम डिपो से 30 बसें, हल्द्वानी से 35, रुद्रपुर से 40 और काशीपुर डिपो से 15 बसें उपलब्ध कराने को कहा गया है। पहले से ही बसों की कमी से जूझ रहे निगम प्रबंधन के इस निर्णय के बाद यात्रियों को दो दिन परेशानी का सामना करना पड़ेगा। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
दिल्ली की दूरी 60 किमी बढ़ी और किराया 80 रुपये
हल्द्वानी। कार्तिक पूर्णिमा के स्नान के चलते दिल्ली हाइवे पर बढ़ती भीड़ के मद्देनजर मंगलवार शाम से ही रोडवेज बसों को मुरादाबाद से डायवर्ट कर दिया गया। ऐसे में यात्रियों से अतिरिक्त किराया वसूला गया। एआरएम हल्द्वानी संजय पांडे ने बताया कि बसों को वाया बुलंदशहर या बिजनौर के रास्ते भेजा जा रहा है। बसें 60 से 65 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय कर रही हैं। काठगोदाम डिपो के एआरएम गणेश पंत ने बताया कि दिल्ली मार्ग पर पांच नवंबर को गंगा स्नान के पर्व को देखते हुए बसें बिजनौर या बुलंदशहर होते हुए आवाजाही करेंगी। इसके लिए यात्री को साधारण बस का 80 रुपये और वाॅल्वो का 180 रुपये अतिरिक्त किराया चुकाना होगा।