{"_id":"690afbdb34d7d801be0bf2d1","slug":"nanakmatta-businessman-son-dies-in-fire-in-america-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand: अमेरिका में हुए अग्निकांड में व्यापारी के बेटे की मौत, रेडवुड सिटी में स्टोर पर काम करता था मृतक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand: अमेरिका में हुए अग्निकांड में व्यापारी के बेटे की मौत, रेडवुड सिटी में स्टोर पर काम करता था मृतक
अमर उजाला नेटवर्क, ऊधम सिंह नगर
Published by: हीरा मेहरा
Updated Wed, 05 Nov 2025 12:55 PM IST
सार
अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर में स्टोर में लगी आग की चपेट में आकर नानकमत्ता के व्यापारी के युवा पुत्र की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
विज्ञापन
अनिल शर्मा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर में स्टोर में लगी आग की चपेट में आकर नानकमत्ता के व्यापारी के युवा पुत्र की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घर पर शोक व ढांढस देने वालों का दिनभर तांता लगा रहा ।
Trending Videos
नगर के गुरुद्वारा मार्ग वार्ड नंबर तीन निवासी शंकर शर्मा का पुत्र अनिल शर्मा (36) लगभग दो वर्ष पूर्व अमेरिका गया था। अनिल कैलिफोर्निया के रेडवुड सिटी में स्टोर पर कार्य करने के साथ ही स्टोर में ही रहता था। सोमवार की सुबह स्टोर में अचानक लगी आग की चपेट में आ कर उसकी मौत हो गई। फोन पर परिचित से दुर्घटना में मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के छोटे भाई की कुछ वर्ष पूर्व पानी में डूबने से मौत हो गई थी। छह माह पहले बीमारी के चलते मां का भी देहांत हो गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
अनिल की मौत से पिता शंकर शर्मा, पुत्रवधू गुरमीत शर्मा उर्फ अन्नु, पोत्री अवनी व पौत्र अनवीर का रो-रो कर बुरा हाल है। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही नगर में शोक की लहर दौड़ गई। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेम सिंह टुरना, पूर्व विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा, सभासद गौरव वर्मा, नकुल भट्ट, विशाल गोयल, व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश गोयल, गुरनाम सिंह आदि लोगों ने परिजनों को ढांढस बंधाया।